गजेंद्र भंडारी
इन दिनों कांग्रेस अगर सबसे ज्यादा कहीं जोश दिखा रही है, तो वह राजस्थान है। यहां सबसे ज्यादा मेहनत सचिन पायलट कर रहे हैं। वह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल में सचिन ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान कांग्रेस नया इतिहास रचेगी और पार्टी को यहां से सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी। इससे पहले भी सचिन दावे कर चुके हैं। कुछ दिन से वह राजनीति में एकदम से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिलहाल उतने एक्टिव नहीं हैं, तो क्या अब राजस्थान कांग्रेस की कमान सचिन संभालने वाले हैं?
एसआई भर्ती नहीं, तो वोट नहीं
राजस्थान में एसआई की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है, इससे युवा वर्ग काफी नाराज है। युवाओं का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकल रहा है। उनका कहना है कि अगर एसआई की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती है, तो वोट नहीं किया जाएगा। इस मामले में लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को भी निशाने पर लिया है और उनका एक पुराना ट्वीट वायरल किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान लिखा था कि क्या वजह है कि प्रतियोगी परीक्षाओं से एक दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। अब लोग कह रहे हैं कि वसुंधरा जी, कुछ तो बोलिए, अब तो आपकी ही सरकार है। हालांकि, वसुंधरा की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।
युवाओं की भूमिका निर्णायक
एक तरफ एसआई भर्ती रद्द होने की नाराजगी है, तो दूसरी तरफ युवा बेरोजगारी भत्ता मांग रहे हैं। राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया था, जिसे फिर से शुरू करने की मांग की जा रही है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेरोजगारी किस हद तक युवाओं को परेशान कर रही है। इन सब मुद्दों को देखते हुए लग रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता न मिलने पर भाजपा को वोट न करने का पैâसला किया है। खैर, अब तो आचार संहिता लग गई है, तो सरकार भत्ता शुरू भी नहीं कर पाएगी। ऐसे में, भाजपा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।