मुख्यपृष्ठटॉप समाचारहाथों में मशाल है जीत की  तुरही जरूर बजेगी!-उद्धव ठाकरे का दृढ़...

हाथों में मशाल है जीत की  तुरही जरूर बजेगी!-उद्धव ठाकरे का दृढ़ विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा से वर्षा गायकवाड़ को सांसद चुनकर हम दिल्ली जरूर भेजेंगे। इस तरह की गारंटी देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहली बार मेरा वोट भले ही कांग्रेस के हाथ पर जाएगा, फिर भी उस हाथ में पंजा है और सब के इकट्ठा होने के बाद महाविकास आघाड़ी निश्चित ही जीत की तुरही पंâूकेंगी। इस तरह का आत्मविश्वास शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा से कांग्रेस ने मुंबई कांग्रेस की अध्यक्षा वर्षा गायकवाड़ को उम्मीदवार घोषित किया है। उसके बाद वर्षा गायकवाड़ ने कल ‘मातोश्री’ निवासस्थान पर पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने मीडिया से संवाद साधा। पहली बार हाथ के पंजे पर वोट डाले जाने को लेकर मीडिया ने उद्धव ठाकरे की भावना जानने की कोशिश की।
देश में तानाशाही नहीं आनी चाहिए, संविधान की रक्षा होनी चाहिए, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान में बदलाव नहीं होना चाहिए इसलिए महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी और देश स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुटता के साथ लड़ रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस लड़ाई में हम जीतेंगे ही। वर्षा ताई की दक्षिण-मध्य मुंबई के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें उत्तर-मध्य मुंबई से उम्मीदवारी दी। इस पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वर्षा गायकवाड़ मुंबई की कांग्रेस अध्यक्षा हैं इसलिए वे कहीं से भी लड़ सकती हैं। उत्तर मध्य मुंबई मेरे घर की लोकसभा सीट है इसलिए मेरा वोट उन्हें ही मिलेगा। इस निर्वाचन क्षेत्र में महायुति की तरफ से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है, इस पर क्या कहेंगे? इस सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने महायुति से गठबंधन नहीं किया है इसलिए उनके प्रत्याशी के पैâसले पर नहीं बोल सकते हैं। इस तरह का तीखा जवाब भी उद्धव ठाकरे ने दिया।

अन्य समाचार