मुख्यपृष्ठनए समाचारक्लीन चिट दे रहे हो फिर घोटाला हुआ था या नहीं? ......

क्लीन चिट दे रहे हो फिर घोटाला हुआ था या नहीं? … उद्धव ठाकरे ने कसा भाजपा पर तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत पवार और सुनेत्रा पवार को आर्थिक अन्वेषण शाखा ने क्लीन चिट दी है। इसका जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार और भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि ७० हजार करोड़ रुपए का घोटाला, शिखर बैंक घोटाला को लेकर भाजपा वाले कल तक जिस पर आरोप लगा रहे थे वे लोग उनके साथ शामिल हो गए हैं। ऐसे में उन्हें क्लीन चिट वैâसे मिल जाती है? नाना पटोले ने कल बढ़िया बोला। कुछ लोग चाबी के खिलौना हैं, जैसे चाबीr दी जाती है, वैसे चलते हैं। इस तरह का तंज भी इस दौरान उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर कसा।
सांगली सीट है मजबूत, हम ही जीतेंगे!
सांगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बगावत को लेकर मीडिया के पूछने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि सांगली की सीट मजबूत है और हम ही यहां जीतेंगे। इस पत्रकार परिषद से पहले उद्धव ठाकरे ने ईशान्य मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय दीना पाटील और कल्याण-डोंबिवली लोकसभा सीट की प्रत्याशी वैशाली दरेकर को एबी फॉर्म दिया।
शिवसेना में ही हैं घोसालकर
उत्तर मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के हिस्से में गई है। हालांकि, अभी तक यहां से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। यहां से कांग्रेस की ओर से विनोद घोसालकर के नाम पर चर्चा चल रही है क्या? इस सवाल पर पास ही उपस्थित शिवसेना उपनेता विनोद घोसालकर की तरफ देखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि घोसालकर शिवसेना में ही हैं, कहीं नहीं गए हैं।
हम जीतेंगे मुंबई की सभी छह सीटें – वर्षा गायकवाड़
इस बीच मीडिया ने पूछा कि यह नया लोकसभा सीट है। इसका जवाब देते हुए वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि उत्तर-मध्य मुंबई यह मेरे लिए कोई नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं है। मैं पिछले १० महीने से इस निर्वाचन क्षेत्र में हूं। वर्षा गायकवाड़ ने विश्वास व्यक्त किया कि न केवल इस निर्वाचन क्षेत्र, बल्कि मुंबई की छह की छह सीटों पर महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी को चुने जाएंगे और साल २००४ की पुनरावृत्ति होगी।
२८ अप्रैल को उद्धव ठाकरे की रत्नागिरी में सार्वजनिक सभा
मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार, २८ अप्रैल को शाम ६.३० बजे जल तरण तालाब सालवी स्टॉप ग्राउंड में एक सार्वजनिक सभा करेंगे। इस सभा के लिए शिवसैनिकों समेत `इंडिया’ आघाड़ी के कार्यकर्ता जोरदार तैयारी कर रहे हैं। रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र में `इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार सांसद विनायक राऊत चुनाव प्रचार में आगे चल रहे हैं। पहले चरण में पूरे निर्वाचन क्षेत्र में चौपाल बैठकें आयोजित की गर्इं। उसके बाद दूसरे चरण में जिला परिषद समूहवार सम्मेलन हुए। अभियान के पहले दो चरणों में सांसद विनायक राऊत को जनता से उत्स्फूर्त प्रतिक्रिया मिली है। मशाल चिह्न लेकर शिवसैनिकों समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और आप के कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क करने के लिए घर-घर जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सांसद विनायक राऊत के लिए प्रचार करने के लिए २८ अप्रैल को शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे रत्नागिरी आ रहे हैं। शाम ६.३० बजे जल तरण तलाब सालवी बस स्टॉप स्थित मैदान पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे सार्वजनिक सभा करेंगे। इस सभा में इंडिया आघाड़ी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सांसद विनायक राऊत ने साल २०१४ और २०१९ के लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल की थी। उसके बाद अब वे हैट्रिक मारने के लिए तैयार हो गए हैं।

अन्य समाचार