मुख्यपृष्ठनए समाचारजनता को बरगलाना बंद करे भाजपा -शिवसेना

जनता को बरगलाना बंद करे भाजपा -शिवसेना

जम्मू। भाजपा के नेता झूठ तंत्र का सहारा लेकर जम्मू-कश्मीर की जनता को बरगलाने के जिन प्रयासों में जुटे हैं वह कामयाब होने वाले नहीं हैं, लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाली में जितनी देरी होगी, उतनी बड़ी हार का सामना भाजपा को करना पड़ेगा। यह कहना है शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी का। पार्टी प्रदेश कार्यालय जम्मू में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि भाजपा को लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाली में देरी की कीमत चुकानी होगी। साहनी ने कहा कि हाल ही में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने जम्मू में एक पत्रकार वार्ता में जिस साफगोई से झूठ के सहारे जनता को बरगलाने का प्रयास किया, वह हैरान करने वाला था। जबकि, केंद्र की मोदी सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों तक को यह कहकर टाल दिया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थितियां अभी सामान्य नहीं हैं। आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं। साहनी ने भाजपा नेताओं से ऐसी बयानबाजी से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने की खातिर जनता को बरगलाना बंद कर जनता की तकलीफों को दूर करने तथा जनता व नौकरशाही के बीच बनी संवादहीनता की स्थिति को दूर करने का दवाब प्रशासन पर बना आमजन की तकलीफों को दूर करने का प्रयास करे न कि उनकी इस स्थिति का उपहास उड़ाए।

अन्य समाचार