मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की वाशिंग मशीन में प्रफुल्ल हुए दाग मुक्त ... उड्डयन मंत्रालय...

भाजपा की वाशिंग मशीन में प्रफुल्ल हुए दाग मुक्त … उड्डयन मंत्रालय में भ्रष्टाचार के थे आरोप, सीबीआई ने फाइल की क्लोजर रिपोर्ट

सामना संवाददाता / मुंबई
भ्रष्टाचारी और दागी नेताओं के भाजपा में प्रवेश करने के बाद उन पर लगे सभी आरोप धुल जाते हैं। भाजपा वाशिंग मशीन की तरह काम करती है। इन आरोपों को भाजपा ने साबित भी किया है। राकांपा नेता अजीत पवार के भ्रष्टचार के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खत्म कर दिया गया है। कोर्ट में चल रहे उनके खिलाफ उड्डयन मंत्रालय से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, जिसके बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उनको क्लीन चिट दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकांपा (अजीत पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल को बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह बताकर सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इसके बाद प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ मामला बंद कर दिया गया है। सीबीआई ने कोर्ट से कहा है कि २०१७ के भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है। जब प्रफुल्ल पटेल नागरिक उड्डयन मंत्री थे, तब उन पर भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगा था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। आश्चर्य है कि जब प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के साथ थे, तब इस मामले को गंभीर बताते हुए उनकी जांच हो रही थी। अब जब वह अजित पवार के साथ हैं और अजीत पवार भाजपा के साथ हैं, तो उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खत्म कर दिया गया है। इसे लेकर लोगों में गुपचुप चर्चा तेज हो गई है।

अन्य समाचार