सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे लोकसभा सीट के लिए अभी तक महायुति के उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं। ऐसे में वे जीत का दावा कर रहे हैं, यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। इस समय साक्षात नरेंद्र मोदी भी आकर खड़े होते हैं तो भी इस सीट से जीत हमारी ही होगी। ठाणे लोकसभा सीट को लेकर महायुति में फंसे पेच पर तंज कसते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उपनेता सुषमा अंधारे ने जमकर निशाना साधा। वे ठाणे में शिवसेना की ओर से आयोजित महिला सम्मेलन में बोल रही थीं।
शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि जो भी है उसे एक बार तय कर लो, लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक, ठाणे की सीट उनके हाथ में नहीं जा रही है इसलिए जिनकी सीट तय नहीं है, जिनका उम्मीदवार तय नहीं है। वे यहां आकर जीत की बातें करते हैं, यह आश्चर्यजनक है। हमने पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं, अगर नरेंद्र मोदी यहां अपनी उम्मीदवारी दाखिल करते हैं तो भी राजन विचारे यह सीट बड़े अंतर से जीतेंगे। सुषमा अंधारे ने कहा कि असली-नकली का कोई खेल चल रहा है। मुझे लगता है कि इससे नकली लोग बहुत जल्दी ही बेनकाब हो जाएंगे, क्योंकि दिल्ली में नमस्कार और नौकरी किए बिना उनका कुछ तय नहीं होता है। दो-तीन लोग कोट सिलाकर तैयार हैं। सुषमा अंधारे ने शिंदे गुट की आलोचना करते हुए कहा है कि उनमें से कोई तो बोले कि आपका कोट अब नेटफ्लिक्स पर बेचने का समय आ गया है।
इस बीच ठाणे लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाविकास आघाड़ी में प्रचार अभियान की धूम देखने को मिल रही है, लेकिन महायुति के उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं होने से कार्यकर्ता नाराज हैं। कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द उम्मीदवार की घोषणा की जाए। इस बीच कहा जा रहा है कि महायुति के उम्मीदवार की घोषणा दो मई को की जाएगी इसलिए यह देखना अहम होगा कि इस सीट पर महायुति किसे उम्मीदवार बनाती है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज
सुषमा अंधारे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पहले सीट बंटवारे के लिए लोग ‘मातोश्री’ आते थे, लेकिन अब उन्हें दिल्ली में नमस्कार करना पड़ता है। जिस एकनाथ शिंदे को अपने बेटे की उम्मीदवारी की घोषणा करने का कोई अधिकार नहीं है, दूसरे लोग उस शिंदे के पास क्यों जाएं? इस तरह अंधारे ने हमला बोला।