मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : आग का बपतिस्मा

क्लीन बोल्ड : आग का बपतिस्मा

अमिताभ श्रीवास्तव

अब ये आग का बपतिस्मा क्या होता है? यह एक ईसाई धर्म में संस्कार है। इस नाम का उपयोग आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने किया अपने ही देश के एक युवा गेंदबाज के लिए। उन्होंने फर्क दिखाया एक छोटे और एक बड़े टूर्नामेंट के बीच। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। मफाका ने ४ ओवर में ६६ रन दिए। वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। इस अनचाहे रिकॉर्ड पर दक्षिण अप्रâीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। दक्षिण अप्रâीका के महान गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने ट्वीट किया, `मफाका को अंडर १९ और प्रो लीग के बीच अंतर का एहसास हो रहा है। आग का बपतिस्मा।’ मफाका ने पहले ओवर में सात रन दिए। तीसरे ओवर में उन्हें संघर्ष करना पड़ा और २२ रन बने। हार्दिक ने तीसरी बार १०वें ओवर में मफाका को आक्रमण करने पर लगाया। इस ओवर में भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा और २० रन और दे दिए। उनका अंतिम ओवर, हैदराबाद की पारी का १७वां ओवर, महंगा साबित हुआ, क्योंकि १८ रन बने। कुल मिलाकर, मफाका के चार ओवर में १२ बाउंड्री लगी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मफाका को अपना निशाना बनाया।

फ्लॉप साबित हो रहे पंड्या
हार्दिक पंड्या के लिए संभव है, यह आईपीएल सबसे बुरा साबित होने जा रहा है। उनके करियर के लिए भी यह एक तरह से काला धब्बा होने वाला है। यदि अब टीम कोई भी मैच हारती है तो फिर उसके लिए आगे का सफर कठिन होता जाएगा। एक तो पहले ही टीम मालिक ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। हार्दिक भले ही इसे अपनी सफलता मानें, मगर उनके लिए चुनौती बन गया है। पैंâस के लिहाज से भी हार्दिक को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है और अब लगातार दो पराजय ने उनकी आलोचना पर अपना सिक्का जमा दिया है। मैदान पर हर कोण में वो असफल साबित होते जा रहे हैं और खुद के प्रदर्शन को भी अभी तक बेहतर नहीं कर पाए हैं। आने वाले मैचों में मुंबई को जितवाने के लिए हार्दिक पर बहुत बड़ा मानसिक दबाव बन चुका है। अंकतालिका में नौवें स्थान पर है मुंबई की टीम।

अब राजनीति का सनसनी बनेगी सानिया?
टेनिस कोर्ट में जलवा बिखेरते हुए सानिया मिर्जा ने विश्व में देश का नाम रोशन किया था। उन्हें टेनिस की सनसनी के रूप में भी जाना जाता है। अब लगता है कि वो राजनीति की सनसनी भी बनेंगी। दरअसल, चर्चा है कि सानिया मिर्जा राजनैतिक अखाड़े में उतरने की तैयारी कर रही हैं। सानिया मिर्जा के हैदराबाद में एआईएएमआईएम के दिग्गज नेता असदुद्दीन ओवैसी से सीधे टकराने की संभावना जताई जा रही है। खेल हलकों में चर्चा है कि टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इस बार के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी को सीधी टक्कर दे सकती हैं। कांग्रेस पार्टी सानिया मिर्जा की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहती है और इस कारण वह हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उन्हें उतारना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो हैदराबाद का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी पिछले चार चुनाव से लगातार जीतते आ रहे हैं।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार