मुख्यपृष्ठनए समाचारएमएमआरडीए के आय स्रोतों में गिरावट! ...मेट्रो, टनल के लिए ९२ हजार...

एमएमआरडीए के आय स्रोतों में गिरावट! …मेट्रो, टनल के लिए ९२ हजार करोड़ का लोन

•  आय के कम स्रोत के वजह से बैंकों, वित्तीय संस्थानों से लोन
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) द्वारा मुंबई में शुरू किए गए बेसिक इन्प्रâास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता है। एमएमआरडीए ने हाल ही में ३७ प्रोजेक्ट्स के लिए १ लाख ३ हजार करोड़ रुपए की फंडिंग का मसला सुलझाया है। इसमें ९२ हजार करोड़ रुपए का कर्ज बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया जाएगा। एमएमआरडीए द्वारा कई तरह से रेवेन्यू जेनरेट करते है। उन्ही पैसों का इस्तेमाल शहर के बेसिक इन्प्रâास्ट्रक्चर को मजबूत करने में किया जाता हैं। एमएमआरडीए द्वारा टोल, लैंड लीज, जमीन बेच कर और कई अन्य तरीकों से किया जाता है।
मुंबई महानगर में सार्वजानिक परिवहन के लिए ३३७ कि.मी एक लंबा मेट्रो नेटवर्क बनाया जा रहा है। इसके लिए १४ मेट्रो परियोजनाओं का काम हाथ में लिया गया है। इनमें से ८ मेट्रो लाइनों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। वहीं अंडर ग्राउंड टनल परियोजना, जो बोरीवली और ठाणे के बीच डेढ़ घंटे की यात्रा के समय को घटाकर १५ से २० मिनट करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा ऑरेंज गेट, मरीन ड्राइव सबवे, ठाणे कोस्टल रोड, खाड़ी ब्रिज जैसी प्रोजेक्ट शुरू की हैं। ठाणे में यातायात की भीड़ को हल करने के लिए विभिन्न खाड़ियों पर निर्माण किया जा रहा है।
आय के स्रोतों में गिरावट
एक ओर जहां बड़ी संख्या में परियोजनाएं शुरू की गई हैं, वहीं आय के स्रोतों में गिरावट आई है। इसलिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पास इन परियोजनाओं की लागत को पूरा करने के लिए कर्ज लेने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। अब राज्य सरकार ने हाल ही में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी को आरईसी लिमिटेड से १२,००० करोड़ रुपए और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से १२,००० करोड़ रुपए कुल २४,००० करोड़ रुपए कर्ज लेने की मंजूरी दे दी है।
 ३९ हजार करोड़ का कर्ज
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन ने आठ मेट्रो परियोजनाओं के काम के लिए ३०,५९३ करोड़ रुपए लेने का रास्ता साफ कर दिया है। इनमें मेट्रो ५, मेट्रो ६, मेट्रो ९ शामिल हैं। इन रूटों में मेट्रो १०, मेट्रो १२, मेट्रो ४ और मेट्रो २बी शामिल हैं।

कितना लोन लेगा
एमएमआरडीए? (करोड़ रु. में)
•  ३०,५९३ – रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन
•  ५०,३०१ पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
•  ४,६९५ एमडीबी
•  ४,१९० केएफडब्ल्यू
•  २०००- एसबीआई कॉरपोरेट

अन्य समाचार