आईपीएल २०२४ में २६ मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान धोनी ने ऐसा कैच लपका की सभी हैरान रह गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि ४२ साल की उम्र में भी एमएस धोनी ने विकेट के पीछे हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। धोनी ने विजय शंकर का हवा में छलांग लगाते हुए जिस तरह से कैच पकड़ा उसे देखकर सभी हैरान रह गए। बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी। इस सर्जरी के बाद धोनी के इस आईपीएल में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन गुजरात टाइटंस के विजय शंकर का कैच उन्होंने जिस तरह से पकड़ा, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि धोनी ४२ साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। वहीं धोनी के इस कैच को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी भी रिएक्शन देते हुए नजर आए जिसमें दिग्गज सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल है जो उस समय कॉमेंट्री कर रहे थे।