मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनामानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘एकांकिका महोत्सव’!

मानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘एकांकिका महोत्सव’!

सामना संवाददाता / मुंबई
मानसिक बीमारी और इसके इलाज को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुंबई में पहली बार वन ऐक्ट ड्रामा ‘एकांकिका महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी, वेस्टर्न जोनल ब्रांच और पराग प्रतिष्ठान मुंबई ने संयुक्त रूप से ९ फरवरी को शिवाजी पार्क स्थित वीर सावरकर ऑडिटोरियम में ‘मानसिक स्वास्थ्य और इसकी जागरूकता’ विषय पर इस एकांकी नाटक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
सुबह ८.३० बजे शुरू हुई प्रतियोगिता के लिए कुल ७ एकांकिका नाटकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। यह पहल इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. नीना सावंत द्वारा की गई थी, ताकि आम जनता में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। मुख्य अतिथि विश्वास नांगरे पाटील यहां उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उन्होंने एक वीडियो संदेश के द्वारा शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने सोसायटी और पराग प्रतिष्ठान को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक शिक्षा की नितांत आवश्यकता है। एकांकिका उत्सव का आयोजन अच्छे उद्देश्य को लेकर किया। आत्महत्या, डिप्रेशन आदि समस्याओं को लेकर जागरूकता फैलाना जरूरी है।’ सम्मानित अतिथि डॉ. मनोज भाटवडेकर थे जिन्होंने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के निर्णायक नारायण जाधव, अभिनेत्री चिन्मयी सुमीत, मनोचिकित्सक डॉ. अमोल देशमुख तथा डॉ. अशोक मांजरेकर ने अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर डॉ. नीना सावंत ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि हमने नाटक के द्वारा समाज में मानसिक उपचार और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैâलाने का प्रयास किया। हमें यह समझना होगा कि जिस तरह शारीरिक सेहत जरूरी है, उतनी ही जरूरी मानसिक सेहत भी है। जिस तरह हम मामूली सर्दी खांसी के उपचार के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, उसी तरह मानसिक बीमारी के लिए भी हमें डॉक्टर के पास जाना चाहिए, इसका इलाज संभव है। डॉ. नीना सावंत ने कहा कि इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी इस अभियान को आगे भी जारी रखने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मूलतत्वम के साथ मिलकर एक ऐप बनाया है जिसका नाम है ‘सक्षम, मेंटल वेलनेस ऐप’। यह लोगों को उनकी भावनाओं के बारे में एहसास कराने और उन्हें सुधारने के लिए कदम उठाने के लिए सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। ऐप में सांस लेने, योग, नृत्य, संगीत, सकारात्मक विचारों जैसी तनाव दूर करने की स्वयं सहायता तकनीकें भी हैं, जिनका उपयोग व्यक्ति गेम खेलते समय स्टार प्राप्त करने के लिए कर सकता है। ऐप अंग्रेजी, हिंदी और मराठी में है इसलिए इसे सभी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। जनता के लिए एक डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य टूलकिट भी जारी किया गया।

अन्य समाचार