मुख्यपृष्ठसमाचारखेल के मैदान को लेकर दो पक्षों में मारपीट

खेल के मैदान को लेकर दो पक्षों में मारपीट

– घायल छह लोगों को कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती 

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा गांव में बच्चों के विवाद में बुधवार की देर शाम दो पक्षों में मारपीट के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांववालों की मदद से उन्हें सीएचसी मंसाछापर ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले गांव के बच्चों में खेलने के दौरान में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। तय किया गया कि कोई भी पक्ष कार्रवाई नहीं चाहता है। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात मानकर केस दर्ज नहीं किया और पाबंदी की कार्रवाई कर छोड़ दिया। बुधवार की शाम करीब चार बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां चलीं, जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, एक पक्ष से प्रमाेद यादव, मुन्ना, विपिन और गायत्री व दूसरे पक्ष से मोहम्मद कामरान और गोधन प्रसाद घायल हो गए। घायलों को गांववालों की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि नंदलाल छपरा में दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अन्य समाचार