मुख्यपृष्ठराजनीतिमहा-संग्राम : देवभूमि नासिक पर घातियों में सिर-फुटव्वल

महा-संग्राम : देवभूमि नासिक पर घातियों में सिर-फुटव्वल

रामदिनेश यादव

नासिक महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है। देवभूमि के रूप में मशहूर नासिक में राज्य के सभी दल अपना वर्चस्व चाहते हैं। क्योंकि मुंबई के बाद ठाणे, पुणे के बाद आर्थिक रूप से नासिक का महत्व है। इसलिए इस सीट पर भाजपा, गद्दार शिंदे गुट और अजीत पवार गुट में हंगामा शुरू है। हालत यह है कि नासिक को लेकर महायुति में घमासान मचा हुआ है। गद्दारों के खेमे में भाजपा, शिंदे गुट और अजीत पवार गुट के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा अभी भी चल रही है। उधर जब से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के लंबे समय से सांसद रहे श्रीकांत शिंदे ने घोषणा की है कि हेमंत गोडसे नासिक से लोकसभा के लिए उम्मीदवार होंगे, तब से भाजपा नाराज हो गई है। भाजपा पदाधिकारी मुंबई के लिए रवाना हो गए। भाजपा के लोग मुंबई में डेरा जमाए हुए हैं। नासिक से सांसद हेमंत गोडसे ने एक दिन पहले ठाणे में जबरदस्त तरीके से असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का घेराव करते हुए जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया है। गोडसे की खलबली को देखते हुए भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारने का पैâसला किया है। हालांकि, अभी तक तय नहीं हो पाया है कि नासिक लोकसभा क्षेत्र से महायुति का कौन सा प्रत्याशी मैदान में होगा। वैसे इनके बीच सिर-फुटव्वल अभी से शुरू हो गई है।
गोडसे की दादागीरी के बाद नासिक में विवाद गहराता जा रहा है। हेमंत गोडसे के शक्ति प्रदर्शन के बाद भाजपा ने आक्रामक रुख अपना लिया है। नासिक में भाजपा अपना प्रत्याशी उतारने के लिए अड़ गई है। हालात ऐसे बन गए हैं कि नासिक सीट को लेकर गद्दार खेमे में उलझन बढ़ गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नासिक लोकसभा सीट पर भाजपा और गद्दार खेमे के दोनों के प्रत्याशी उतर सकते हैं।
हेमंत गोडसे के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब नासिक में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। नासिक भाजपा पदाधिकारी नासिक सीट को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर यहां से अपना उम्मीदवार चाहते हैं। शहर के सभी विधायक और प्रमुख पदाधिकारी नासिक सीट पर जोर लगा रहे हैं। पदाधिकारियों और देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक होगी। गद्दारों के साथ नए दल, जिसे उत्तर भारतीय विरोधी कहा जाता है के आ जाने से यह मामला और गंभीर हो गया है क्योंकि उसने भी इस सीट पर अपना दावा ठोक दिया है।
उधर अजीत पवार खेमे से छगन भुजबल भी नासिक सीट के लिए जोर लगा रहे हैं। मंत्री छगन भुजबल ने नासिक लोकसभा क्षेत्र की भी मांग की है। छगन भुजबल का कहना है कि नासिक की सीट एनसीपी अजीत पवार गुट को दी जानी चाहिए। अजीत पवार के आवास पर अजीत गुट के शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा की। इसमें देखा जा सकता है कि भुजबल नासिक की सीट मांग रहे हैं और महागठबंधन में सिर-फुटव्वल शुरू हो गई है।

अन्य समाचार