मुख्यपृष्ठनए समाचारदेश का हाल देख लो ‘गारंटीवालों’ ... भारत में ८३% युवा बेरोजगार! 

देश का हाल देख लो ‘गारंटीवालों’ … भारत में ८३% युवा बेरोजगार! 

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन और इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट की रिपोर्ट से खुलासा
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
चुनावी मौसम में मोदी सरकार देशवासियों को थोक में गारंटी दे रही है। पर हकीकत यह है कि भारत के ८३ फीसदी युवा बेरोजगार हैं। देश में रोजगार की स्थिति पर इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन और इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट की इस सनसनीखेज रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी राज में देश बेरोजगारी के ‘टाइम बम’ पर बैठा हुआ है। आलम यह है कि आज देश के कुल श्रमिकों में ८३ फीसदी बेरोजगार युवा हैं, जो चिंता का विषय है। इस तरह का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास रोजगार को लेकर ठोस योजना है।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा है कि हमारे युवा केंद्र सरकार की दयनीय उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं। देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी ने उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है। खड़गे ने कहा कि साल २०१२ की तुलना में इस सरकार के कार्यकाल में युवा बेरोजगारी तीन गुना बढ़ गई है। ऐसे में इससे निपटने के लिए कांग्रेस ‘युवा न्याय’ लेकर आई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हिंदुस्थान के ८३ फीसदी बेरोजगार युवा हैं। साल २००० में कुल बेरोजगारों में शिक्षित युवाओं की संख्या ३५.२ प्रतिशत थी, जो साल २०२२ में बढ़कर ६५.७ फीसदी यानी दोगुना हो गई। दूसरी ओर प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कह रहे हैं कि सरकार बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर सकती।

अन्य समाचार