मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी में प्रवेश कर गई है औरंगजेब की आत्मा!...बार-बार आकर महाराष्ट्र पर...

मोदी में प्रवेश कर गई है औरंगजेब की आत्मा!…बार-बार आकर महाराष्ट्र पर हमले से हो रहा साबित… संजय राऊत का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश की चिंता को छोड़कर महाराष्ट्र में आ रहे हैं, क्योंकि यह राज्य देश की सत्ता पलटने की ताकत रखता है। इसलिए उन्हें अब महाराष्ट्र से डर लगने लगा है। वे पिछले दस सालों से झूठ बोल रहे हैं। केवल महाराष्ट्र को निगलने, मराठी माणूस के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने, मुंबई को लूटने और सभी लूट को गुजरात पहुंचाने वाली मोदी-शाह की नीति है। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ है, इसलिए इस राज्य का एक अलग इतिहास है। औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ है, इसलिए मोदी के शरीर में औरंगजेब का संचार है। तभी वे औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र पर हमला करने के लिए आ रहे हैं। इस तरह का जोरदार हमला करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि जिस व्यक्ति ने घर के मंगलसूत्र की प्रतिष्ठा नहीं रखी, वह मंगलसूत्र पर पंचायत न करे। उन्होंने कहा कि देश में १० सालों में महिलाओं के मंगलसूत्र दिक्कत में आ गए हैं। नोटबंदी, लॉकडाउन के कारण कई महिलाओं को अपने मंगलसूत्र तक बेचने पड़े हैं।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत की पुणे में सभा हुई। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक चुनाव है और हमें तानाशाही चाहिए या लोकतंत्र इसका पैâसला जनता को ही करना होगा। इस दौरान उन्होंने अजीत पवार, घाती और भाजपा की भी जमकर खबर ली। संजय राऊत ने सवाल उठाते हुए कहा कि शरद पवार ने एक दल बनाकर उसका विस्तार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं ने श्री राम का अपमान किया। राम मंदिर के उद्धाटन में शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे उपस्थित नहीं हुए। वे कहते हैं कि इसीलिए राम का अपमान हुआ। संजय राऊत ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम का वीडियो दिखाओ और कहो कि बोलो रामकृष्ण हरी, बजाओ तुतारी, इस तरह रामकृष्ण कहने वाले राम का अपमान कैसे कर सकते हैं।
धमकियों का शुरू है सत्र
संजय राऊत ने कहा कि बारामती की लड़ाई केवल शरद पवार अथवा सुप्रिया सुले की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की अस्मिता की है। भाजपा के कुछ नेता शरद पवार को खत्म करने के लिए बारामती में आ रहे हैं। इस तरह के कितने आए और चले गए लेकिन आज भी शरद पवार की धाक जस की तस है। वे हमें क्या खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करने वाले थे, लेकिन आज कांग्रेस युक्त भाजपा ही हो गई है। इस देश में तानाशाही अथवा लोकतंत्र रहेगा इसका पैâसला होनेवाला है। इसलिए यह लड़ाई महत्वपूर्ण है। अजीत पवार खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मेरा काम करो, नहीं तो देख लेंगे। संजय राऊत ने कहा कि वे क्या देख लेंगे, अब जनता ही उन्हें चार जून को देख लेगी। किसी तरह की धमकी से महाराष्ट्र की जनता नहीं घबराएगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो धमकी दिए बिना चुनाव लड़कर दिखाओ। उन्होंने कहा कि शरद पवार राज्य और देश के मजबूत नेता हैं, यह महाराष्ट्र दिखा देगा।
इतिहास में होगा दर्ज
संजय राऊत ने शिवसेना को नकली कहनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खबर लेते हुए कहा कि उन्हें गंभीरता से न लिया जाए। छत्रपति शाहू महाराज को पराजित करने के लिए नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, अमित शाह कोल्हापुर में आए, यह इतिहास में दर्ज होगा।
लोकतंत्र की रक्षा महाराष्ट्र से करने की है जरूरत
देश को झूठ बोलनेवाला प्रधानमंत्री मिला है, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए महाराष्ट्र से शुरूआत करने की जरूरत है। मोदी महाराष्ट्र में आते हैं और महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़नेवाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तोड़ते हैं। लेकिन इससे हमें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। शिंदे-अजीत पवार यह फडणवीस गुट है। पुणे में कोयता गैंग है। उसका प्रमुख बारामती में है। इस तरह का तंज भी संजय राऊत ने कसा। उन्होंने कहा कि हमारी सत्ता आने के बाद बंद पड़ी फाइलें फिर से टेबल पर दिखाई देंगी।
सुनेत्रा पवार को हराएगी शिंदे की मशीनरी
संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी ४८ सीटें हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन बारामती की लड़ाई अस्मिता की बन गई है। दिल्ली-गुजरात का कोई ऐरागैरा आकर बारामती में पवार को हराने की बात कहता है। बारामती में शरद पवार को पराजित करके दिखाना है, यह उन्हें देश को दिखाना है, जो संभव नहीं है। इस बीच उन्होंने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सुनेत्रा पवार को पराजित करने के लिए शिंदे की मशीनरी काम पर लगी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति में जल्द ही गैंगवार शुरू होगी।

अन्य समाचार