मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापाठकों की पाती : वाह री भाजपा, राम के लिए जगह नहीं!

पाठकों की पाती : वाह री भाजपा, राम के लिए जगह नहीं!

‘दोपहर का सामना’ के प्रथम पृष्ठ पर भाजपा के दोहरे चेहरे वाली एक खबर देखकर आश्चर्य भी हुआ। इसमें बताया गया है कि हिंदुत्ववादी होने का ढोल पीटनेवाली महाराष्ट्र की शिंदे की अगुआई वाली ‘भाजपा’ सरकार के शासनकाल में राम के लिए जगह नहीं है। शारदीय नवरात्र के दौरान दक्षिण मुंबई स्थित आजाद मैदान में होनेवाली रामलीला के मंचन में सरकार खलल डालने से भी बाज नहीं आ रही है। दशहरे पर रावण का पुतला दहन तक चलनेवाले कार्यक्रम को सरकार अपनी ताकत दिखाने के लिए एक दिन पहले स्थलांतरित करवा रही है। रामलीला स्थल पर इस बार सीएम शिंदे का गुट दशहरा रैली का आयोजन करनेवाला है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
– राजेंद्र कहार, माहिम

महाराष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री के पास वक्त नहीं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास महाराष्ट्र के कार्यक्रम के लिए समय नहीं है। इसीलिए शायद घाती सरकार अपना बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ का आयोजन नहीं कर पा रही है। ‘दोपहर का सामना’ ने इसी खबर को तवज्जो देकर प्रकाशित किया है। खबर के अनुसार, चुनाव को ध्यान में रखकर जनता के झूठे-झूठे वादे करनेवाली सरकार इसी क्रम में ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तीसरे चरण को भी ‘घाती’ सरकार आयोजित करना चाहती है। इस सरकार का दावा है कि इससे लगभग साढ़े तीन लाख रोजगार उपलब्ध होंगे, यह सपना दिखाया जा रहा है। लेकिन मजे की बात यह है कि इसके उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के पास वक्त नहीं है। इससे महाराष्ट्र के प्रति मोदी की उदासीनता का पता चलता है।
– सूर्यकांत गौड़, दादर

अन्य समाचार