मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार मुहिबउल्ला नदवी के नामांकन करने बाद भी आजम खान के समर्थक लोकसभा का उपचुनाव लड़ चुके आसीम राजा ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन आजम खान के करीबी और सपा नेता आसिम राजा का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। चर्चा है कि अखिलेश यादव को सबक सिखाने के लिए रामपुर लोकसभा 7 से आसिम राजा ने अपना नामांकन किया था। अब नामांकन पत्र खारिज होने के बाद आजम खान खेमा मायूसी में चला गया है, क्योंकि अब कोई आजम खान को मनाने भी शायद न जाए। आसिम राजा सपा नेता आजम खान के बेहद करीबी हैं और बीते बुधवार (27 मार्च) को नामांकन से पहले समाजवादी पार्टी में दो गुट हुए थे।
बता दें कि रामपुर सीट पर लोकसभा का उपचुनाव लड़ चुके आसिम राजा ने खुद को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बताते हुए नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के अंतिम दिन आसिम राजा ने दावा किया था कि वो समाजवादी पार्टी से नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। अब फॉर्म ए, बी और प्रारूप 2 नहीं होने के चलते उनका नामांकन खारिज हुआ है। हालांकि, बाद में पार्टी की तरफ से साफ किया गया था कि रामपुर लोकसभा सीट से सपा के अधिकृत प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी हैं।
बता दें कि रामपुर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद सपा नेता आसिम राजा ने मीडिया से बात करते हुए से कहा था कि मैंने सपा के उम्मीदवार की हैसियत से अपना नामांकन भरा है। कौन चुनाव मैदान में रहेगा, यह 30 मार्च (नाम वापसी की तिथि) को तय होगा। बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आसिम राजा बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी से हार गए थे। साल 2019 के चुनाव में रामपुर सीट से सपा नेता आजम खान की जीत हुई थी। वहीं सपा नेता आजम खान को बर्थ सर्टिफिकेट केस मामले में हुई सजा के बाद इस सीट पर 2022 में उपचुनाव हुआ था और इस चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी।