बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फैंस अब उनकी एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ की वजह से और भी पसंद करने लगे हैं। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट शेयर कर पैंâस को अपने होने वाले बच्चे की खुशखबरी दी थी। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर दीपिका का एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। दीपिका ने इसमें महिलाओं की सफलता को लेकर बात की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘चारों ओर देखें कि आप कहां हैं, देखें कि सफलता की परिभाषा बदलने के लिए आप क्या कर सकती हैं। ताकि आपके बाद आने वाली महिलाओं को ऐसा महसूस न हो कि उन्हें सफलता और स्ट्रेस के बीच किसी एक का चयन करना है।’