मुख्यपृष्ठटॉप समाचारझूठों से पूछना शिवसेना किसकी है? ...शिवसेनापक्षप्रमुख का दक्षिण मुंबई में जबरदस्त...

झूठों से पूछना शिवसेना किसकी है? …शिवसेनापक्षप्रमुख का दक्षिण मुंबई में जबरदस्त जनसंवाद

`नेता ईडी, सीबीआई और आईटी के डर से भाजपा में जा रहे हैं’
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना विधायक अयोग्यता का फैसला देनेवाले झूठे जब कल वोट मांगने के लिए गलियों में घूमेंगे, तब उनसे दृढ़ता के साथ पूछें… बोलो शिवसेना किसकी है, नहीं तो आपका डिपॉजिट जप्त करते हैं। इस तरह का सार्वजनिक आह्वान शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल दक्षिण मुंबई के नागरिकों से किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से शिवसेना की मशाल अन्याय को जलाने के लिए धधकी है, उसी तरह से महाराष्ट्र से तानाशाही को जलाने के लिए जली है।
उद्धव ठाकरे की तूफानी जनसंवाद सभा राज्यभर में शुरू है। कल दक्षिण मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कफ परेड और गिरगांव में शिवसेना शाखाओं में जाकर उन्होंने जनसंवाद साधा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, गद्दार सरकार, मुंबई महानगरपालिका के प्रशासक, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की जमकर खबर ली।
असंवैधानिक सरकार को सपना ही नहीं आता
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोस्टल रोड के काम को लेकर हमें मनपा को लेकर अभिमान है। कोस्टल रोड शिवसेना का सपना था और उसे पूरा करने के लिए कोरोना के समय में भी इसका काम नहीं रुकने दिया। हमेशा दौरा करता रहा। एक सपना देखनेवाले होते हैं, एक सपना पूरा करने वाले होते हैं। हालांकि, असंवैधानिक सरकार को सपना ही नहीं आता है, क्योंकि न्यायालय की लटकती तलवार कभी भी गर्दन पर गिर सकती है। उद्धव ठाकरे ने तंज कसा कि इस भय से उन्हें नींद नहीं आती, इसीलिए ही जल्दबाजी में काम निपटा रहे हैं।
कफ परेड में संत सेवालाल का मंदिर बनाऊंगा
कफ परेड में बंजारा समाज के भाइयों की बड़ी संख्या है, इसलिए नागरिकों ने उद्धव ठाकरे को ज्ञापन देकर कहा कि संत सेवालाल का मंदिर बनना चाहिए। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने वादा किया कि इस बार हमारी सरकार आने दो, समझो सेवालाल मंदिर का निर्माण हो गया।
राहुल नार्वेकर यानी… मेरी नहीं आबरू, मैं क्यों डरूं
राहुल नार्वेकर दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से संभावित भाजपा उम्मीदवार हैं। इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि भाड़े की जनता पार्टी यहां से राहुल नार्वेकर को मैदान में उतार रही है। यहां भी वे हमारे खिलाफ लड़ने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा जड़ा, तब भी उन्हें लाज नहीं है। वे कहते हैं… मेरी नहीं आबरू, मैं क्यों डरूं। उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर नार्वेकर को चुनौती दी कि वे दक्षिण मुंबई में बिना पुलिस के सभाएं करें और लोगों से पूछें कि शिवसेना किसकी है, फिर लोग जो पैâसला देंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा।
पीएम आवास नहीं भ्रम (आभास) योजना
उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम आवास योजना सिर्फ एक भ्रम है, जबकि हकीकत में कुछ भी नहीं है। विज्ञापन पर प्रधानमंत्री की फोटो देखकर लोग सोचते हैं कि हमें घर नहीं मिला है, लेकिन दूसरे लोगों को मिल गया होगा। यह प्रधानमंत्री मोदी की जुमलेबाजी और लूट है।
महाराष्ट्र जल रहा है

शिवसेना शाखाओं की मुलाकात में इतनी भीड़ इकट्ठा हो रही है तो सभाओं में कितनी भीड़ इकट्ठा होगी, ऐसा गिरगांव की भीड़ देखकर उद्धव ठाकरे ने सवाल किया। महाराष्ट्र जल रहा है, जिस प्रकार अन्याय को जलाने के लिए मशाल जल उठी है उसी प्रकार तानाशाही को समाप्त करने के लिए महाराष्ट्र भी जल रहा है, ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा।

स्वतंत्रता सैनिकों ने बलिदान देकर स्वतंत्रता हासिल की, हमें मतदान करके उसे बचाना है।
नेता ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के डर से भाजपा में जा रहे हैं। रवींद्र वायकर का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनका परिवार कल डर के मारे भाग गया। उन्होंने अपील की कि स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई, अब हमें मतदान करना है और उस आजादी को बरकरार रखना है, ऐसी अपील उद्धव ठाकरे ने की।
तानाशाही के खिलाफ सह्याद्रि की तरह खड़े है उद्धव ठाकरे-अरविंद सावंत
शिवसेना नेता, सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र के धार्मिक गौरव के साथ तानाशाही के खिलाफ खड़े होने की उद्धव ठाकरे की सराहना करते हुए कहा कि देश में जिस तरह से राजनीति चल रही है, उसमें केवल एक व्यक्ति मोदी शाह को चुनौती दे रहा है। इस मौके पर अरविंद सावंत ने दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र में सांसद के तौर पर अपने द्वारा किए गए कार्यों का सबूत दिया। कफ परेड अग्निकांड में ४५० घर जलकर खाक हो गए। शिवसैनिकों ने उन नागरिकों की जान बचाई। इस समय अरविंद सावंत ने कहा कि इन नागरिकों को पीएम आवास योजना के माध्यम से पक्के घर नहीं मिले, लेकिन शिवसेना ने म्हाडा के माध्यम से उनके लिए घर बनाए।

अन्य समाचार