मुख्यपृष्ठखबरेंकिसानों के बाद जवानों के आगे झुकेंगे  ...‘अग्निवीर’ पर ठंडी पड़ सकती...

किसानों के बाद जवानों के आगे झुकेंगे  …‘अग्निवीर’ पर ठंडी पड़ सकती है मोदी सरकार!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
किसानों के सामने मुंह की खाने के बाद अब मोदी सरकार जवानों के सामने झुक सकती है। असल में मामला ‘अग्निवीर’ का है। इसका देश में काफी विरोध हुआ है और सरकार अब इस पर ठंडी पड़ सकती है। ऐसा संकेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया है।
कल गुरुवार को राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो उनकी सरकार अग्निवीर भर्ती योजना में ‘परिवर्तन के लिए तैयार’ है। एक चैनल के समिट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में युवाओं की अहमियत पर जोर देते हुए अग्निवीर योजना का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘सेना में युवा होना जरूरी है। मुझे लगता है कि युवाओं में ज्यादा जोश होता है। वे टेक्नॉलजी को भी बेहतर समझते हैं। हमने उनके भविष्य की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। जरूरत पड़ने पर हम और बदलाव भी करेंगे।’

अन्य समाचार