मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार का खुला ऑफर : वोट दो विकास लो ...बोले-हम कोई...

अजीत पवार का खुला ऑफर : वोट दो विकास लो …बोले-हम कोई साधु-संत नहीं

सामना संवाददाता / मुंबई
आचार संहिता का सीधा उल्लंघन करते हुए चुनाव आयोग को जेब में रखकर घूमनेवाली भाजपा के साथ अब अजीत पवार भी वोट के बदले विकास दे रहे हैं। उन्होंने एक बयान में मतदाताओं को खुला ऑफर देते हुए कहा है कि हम कोई साधु-संत नहीं हैं। आप हमें वोट दो और विकास को लो, अन्यथा विकास को भूल जाओ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस के पास जल संसाधन और ऊर्जा विभाग है और मेरे पास वित्त विभाग है। ऐसे में तीन महत्वपूर्ण विभागों से ही पानी यहां पहुंचेगा, लेकिन इसके लिए ७ तारीख को घड़ी का बटन दबाना होगा। हम साधु-संत नहीं हैं। आप वोट दीजिए, हमसे विकास लीजिए। यह कहते हुए अजीत पवार ने दौंड के मतदाताओं से सुनेत्रा पवार को वोट देने की अपील की।
अजीत पवार का बरगलाने वाला दावा
अजीत पवार ने बारामती लोकसभा क्षेत्र के दौंड तालुका में एक सार्वजनिक सभा की। इस सभा में उन्होंने कहा कि इस बार वह स्थानीय भाजपा नेताओं राहुल कुल और कंचन कुल के साथ मिलकर दौंड तालुका में विकास के लिए काम करेंगे। बारामती निर्वाचन क्षेत्र में पानी और अन्य महत्वपूर्ण कार्य नहीं हुए, लेकिन हमने इसके लिए प्रयास किया। अजीत पवार ने बरगलानेवाला दावा करते हुए कहा कि बारामती का विकास इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि पिछले दस सालों में सत्ता पक्ष के नहीं, बल्कि विपक्ष के सांसद चुने गए हैं। अजीत पवार ने कहा कि दौंड को बारामती की तरह विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री होने के नाते मेरे पास ६ से ६.५ लाख करोड़ की निधि है इसलिए निधि देने में कोई दिक्कत नहीं है।

अन्य समाचार