मुख्यपृष्ठनए समाचारसावधान! देश में कोविड पर मच सकता है कहर! विश्व स्वास्थ्य संगठन...

सावधान! देश में कोविड पर मच सकता है कहर! विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता, एक दिन में हुई पांच मरीजों की मौत

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। केरल में कोविड के मिले नए सब वैरिएंट जेएन.१ ने केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की चिंता को और बढ़ा दिया है। हालांकि, केंद्र की तरफ से देश के सभी राज्यों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि बीते २४ घंटे में कोविड से पांच लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इस अवधि में ३३५ नए मरीज भी मिले हैं। इस तरह अब देश में कोविड मरीजों की सक्रिय संख्या १,७०१ पर पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि हिंदुस्थान के विभिन्न राज्यों में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन हिंदुस्थान समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता में है। उसने एडवाइजरी जारी करते हुए देशों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।
पांच मौत ने मचाई खलबली
हिंदुस्थान में पिछले २४ घंटे में सिर्फ कोरोना के मामलों ने ही चिंता नहीं बढ़ाई है बल्कि कोरोना के कारण पिछले २४ घंटे में हुई पांच लोगों की मौत ने टेंशन हाई कर दिया है।

अन्य समाचार

गुरूर