मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम की गिरफ्तारी की गुगली में फंसी भाजपा! ... उल्टा पड़ेगा केंद्र...

सीएम की गिरफ्तारी की गुगली में फंसी भाजपा! … उल्टा पड़ेगा केंद्र सरकार का दांव

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भाजपा केजरीवाल से डरती है। आतिशी ने कहा, `केजरीवाल को गिरफ्तार करने का भाजपा का दाव १०० प्रतिशत उल्टा पड़ गया है। दिल्ली, पंजाब और देशभर के लोग अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और वे इस गिरफ्तारी का जवाब `आप’ को वोट देकर देंगे।’ आतिशी के मुताबिक, गिरफ्तारी से दिल्ली, पंजाब और देशभर के लोगों के बीच अरविंद केजरीवाल के लिए समर्थन जुटा है। उन्होंने आगे कहा, लोकसभा चुनाव की घोषणा व आचार संहिता लगने के तुरंत बाद केंद्र सरकार और उनके राजनीतिक हथियार ईडी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को केजरीवाल से डर लगता है। वह ये नहीं चाहते कि केजरीवाल चुनावी मैदान में उतरें। आतिशी के बयान से ये बात तो साफ है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से जहां भाजपा अपने फायदे का सोच रही थी, उसके बदले अब उसे इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
दरअसल, केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये को लेकर लोगों में गुस्सा है और यही गुस्सा भाजपा को चुनाव में हार के तौर पर देखने को मिल सकता है। कल आयोजित एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में आतिशी ने बताया कि लोगों से आशीर्वाद लेने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लोगों के बीच जाएंगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को बताया कि सुनीता केजरीवाल शनिवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। २८ अप्रैल को पश्चिमी दिल्ली में मेगा रोड शो कर जनता से केजरीवाल के लिए आशीर्वाद मांगेंगी। इसके बाद सुनीता पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी।
बीजेपी नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव के
समय बनें `आप’ के मेयर
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का २६ अप्रैल को चुनाव होना था। यह चुनाव टल गया है। इस पर मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर बने। बीजेपी चंडीगढ़ में चीटिंग कर मेयर बना चुकी थी। अब दिल्ली नगर निगम में मेयर बनाने की प्रक्रिया रोकी गई।
भाजपा नहीं चाहती कोई दलित बने मेयर
दिल्ली में २६ अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव को स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद से आम आमदी पार्टी लगातार एलजी और भाजपा को घेरने में लगी है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस कर `आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले देश में दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ते हुए नहीं देख पा रहे हैं। ये लोग दलितों को रोकने की साजिश रच रहे हैं। दिल्ली एमसीडी में इस बार दलित समाज का मेयर बनना था, लेकिन इन्होंने चुनाव रद्द करके अपनी दलित विरोधी मानिसकता और संविधान को खत्म करने का एक और प्रमाण दिया है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में अधिकार दिया है कि एमसीडी के मेयर पद पर एक बार दलित समाज का व्यक्ति बैठकर सेवा करेगा। भाजपा से यह देखा नहीं गया और उन्होंने चुनाव ही रद्द कर दिया।

अन्य समाचार