मुख्यपृष्ठनए समाचारवित्तमंत्री के पति ने भी फाड़ा मोदी सरकार का नकाब! ... चुनावी...

वित्तमंत्री के पति ने भी फाड़ा मोदी सरकार का नकाब! … चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला!

सकते में आईं सीतारमण
पति परकला प्रभाकर का एक चैनल पर सनसनीखेज साक्षात्कार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पिछले कुछ दिनों से चुनावी बॉन्ड का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश के बाद एसबीआई को इससे जुड़ा डेटा चुनाव आयोग को सौंपना पड़ा, जिसे चुनाव आयोग को अपने वेबसाइट पर सार्वजनिक करना पड़ा। इसके बाद से रह-रहकर इससे जुड़ी कहानियां बाहर आ रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड को एक बड़ा घोटाला बताया तो भाजपा ने उस बयान को हास्यास्पद बताने में देर नहीं की थी। पर अब केंद्र सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने मोदी सरकार का नकाब फाड़ते हुए चुनावी बॉन्ड को देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। जाहिर है पति के इस बयान के बाद वित्तमंत्री सकते में आ गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति और अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर ने चुनावी बॉन्ड मामले पर बड़ी टिप्पणी की है। उनकी टिप्पणी के बाद राजनीतिक गलियारे में जोरदार हलचल मची हुई है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान परकला प्रभाकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चुनावी बॉन्ड का मुद्दा बहुत अहम मुद्दा बनेगा। भाजपा की लड़ाई विपक्षी दलों या फिर और पार्टियों से नहीं होगी बल्कि इस मुद्दे के चलते असल लड़ाई भाजपा और भारत के लोगों के बीच नजर आएगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा मामला आज की तुलना में कहीं अधिक जोर पकड़ेगा। यह तेजी से आम लोगों तक पहुंच रहा है। अब हर कोई धीरे-धीरे समझ रहा है कि यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस मुद्दे के कारण इस सरकार को मतदाताओं की ओर से कड़ी सजा दी जाएगी।’ बता दें कि निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर एक नामचीन अर्थशास्त्री हैं। परकला प्रभाकर के इस बयान के बाद विपक्ष चुनावी बॉन्ड को लेकर सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है।

खबर है कि कुछ विपक्षी दलों ने वित्तमंत्री के पति परकला प्रभाकर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू भी कर दिया है। चुनावी बॉन्ड को लेकर दिए परकला प्रभाकर के बयान से जुड़े वीडियो को ‘एक्स’ पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने शेयर किया है।
बता दें कि वित्त मंत्री के पति परकला प्रभाकर जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। वह साल २०१४ से २०१८ तक आंध्र प्रदेश सरकार को सेवाएं दे चुके हैं। वे कम्युनिकेशंस एडवाइजर भी रहे हैं। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिला के नरसापुरम में दो जनवरी, १९५९ को जन्मे परकला प्रभाकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने इसके अलावा कुछ किताबें भी लिखी हैं।
गौरतलब है कि चुनावी बॉन्ड के जरिए देश के उद्योगों और कुछ लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर २०१९ से अब तक राजनीतिक पार्टियों को २० हजार करोड़ रुपए दान में मिले थे। यह खुलासा तब हुआ था, जब चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसबीआई से मिले आंकड़े वेबसाइट पर सार्वजनिक किए थे। डेटा के मुताबिक, सियासी दलों ने पांच साल में कुल २०,४२१ चुनावी बॉन्ड भुनाए, जिनमें १२,२०७ एक-एक करोड़ रुपए के, ५,३६६ बॉन्ड १०-१० लाख रुपए के, २,५२६ एक-एक लाख रुपए के, २१९ बॉन्ड १०-१० हजार रुपए के और १०३ एक-एक हजार रुपए के थे।
सबसे ज्यादा छह हजार करोड़ रुपए भाजपा की झोली में गए। पार्टी ने एक करोड़ रुपए के ५,८५४ बॉन्ड और १० लाख रुपए के १,९९४ बॉन्ड भुनाए थे। उसने एक लाख और १० हजार रुपए के अलावा ३१ बॉन्ड एक-एक हजार रुपए के भी वैâश कराए। दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने १६ हजार करोड़ रुपए के ३,२७५ चुनावी बॉन्ड भुनाए, जिनमें १,४६७ एक-एक करोड़ रुपए के और १,३८४ बॉन्ड १०-१० लाख रुपए के थे, जबकि कांग्रेस ने १४ हजार करोड़ रुपए के ३,१४१ चुनावी बॉन्ड भुनाए। इनमें १,३१८ एक-एक करोड़ रुपए के और ९५८ बॉन्ड १०-१० लाख रुपए के थे।

अन्य समाचार