मुख्यपृष्ठनए समाचारमच्छर बढ़ा रहे मरीज!  ...कलवा अस्पताल परिसर मे भंगार ने खड़ी की...

मच्छर बढ़ा रहे मरीज!  …कलवा अस्पताल परिसर मे भंगार ने खड़ी की समस्या!

मरीजों के रिश्तेदार कर रहे शिकायत
सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा का छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल धड़ल्ले से चल रहा है। साथ ही मनपा प्रशासन ने भी यहां साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दिया है इसलिए हॉस्पिटल जाना एक अलग ही एहसास दे रहा है, लेकिन दूसरी ओर कलवा अस्पताल के पीछे पड़े भंगार के कारण अस्पताल में मच्छरों ने कोहराम मचा रखा है और यह भंगार परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भंगार पड़ा होने से मच्छरों की भरमार है इसलिए मरीजों के परिजन शिकायत कर रहे हैं कि उनकी बीमारी ठीक होने की बजाय और बिगड़ती जा रही है।
अस्पताल परिसर बना डंपिंग ग्राउंड
बता दें कि ठाणे मनपा का कलवा अस्पताल एकमात्र अस्पताल है और इस अस्पताल में प्रतिदिन १,७०० से २,२०० मरीज ओपीडी में आते हैं। साथ ही ५०० बेड वाले इस अस्पताल में ४०० से ज्यादा बेड हमेशा भरे रहते हैं। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों से मरीजों की मुफ्त जांच और केस पेपर के कारण अस्पताल में मरीजों पर दबाव बढ़ गया है। इसे नए आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, मरीजों की कतारें कम करने के लिए पेपरलेस सिस्टम, आईसीयू बेड, वॉर्डों की सफाई, मरीजों और रिश्तेदारों के लिए लाइब्रेरी के साथ भी अपडेट किया जा रहा है। साथ ही पिछले कुछ महीनों से यहां साफ-सफाई को भी महत्व दिया जा रहा है। नियमित सफाई होने से अस्पताल परिसर में बदबू भी कुछ हद तक कम हो गई है। एक तरफ जहां अस्पताल को तोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के पीछे कबाड़ के सामान का डंप बन गया है।
अस्पताल की लापरवाही आई सामने
पहले देखा गया था कि अस्पताल के अंदर फर्श पर कचरा फेंक दिया गया था। तत्कालीन कमिश्नर द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मलबा हटा दिया गया था। इसे अब अस्पताल के पीछे फेंक दिया गया है। मरीजों के परिजनों की शिकायत है कि अस्पताल के पुराने फर्निचर, बेड, टेबल, कुर्सियां, लोहे की जाली, आलमारियां आदि रास्ते में अव्यवस्थित तरीके से रखे गए हैं, इससे मच्छरों की तादाद बढ़ गई है। इस मलबे के कारण वॉर्ड में मरीजों का इलाज होने की बजाय उनकी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। नागरिक इस कबाड़ को जल्द से जल्द हटाकर इसका निस्तारण करने की मांग कर रहे हैं।

अन्य समाचार