मुख्यपृष्ठनए समाचारशरद पवार ने अजीत को किया सावधान! ... अलमारी में सुरक्षित रखी...

शरद पवार ने अजीत को किया सावधान! … अलमारी में सुरक्षित रखी गई है फाइल, मौका देखकर निकाली जाएगी

 

सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने सख्त लहजे में अजीत पवार को चेतावनी दी। अजीत पवार द्वारा एनसीपी को तोड़ने और महायुति में शामिल होने पर पवार ने चेताया कि सिर्फ आज की मौत कल तक के लिए टाली गई है। मोदी के विचारों का समर्थन पर अजीत की फाइल कपाट में सुरक्षित बंद रख दी गई है, यह फाइल मौका देखकर बाहर जरूर निकाली जाएगी।
लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जांच एजेंसी, अजीत पवार गुट पर खुलकर अपनी बात रखी। शरद पवार ने कहा कि राकांपा वर्चस्व के कारण नहीं टूटी, बल्कि एजेंसियों द्वारा शुरू की गई जांच के कारण उनके कई सहयोगियों ने ऐसा कदम उठाया। केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच नजदीक होने से राकांपा के कुछ लोग नाराज थे। वे मेरे सामने अपना खेद प्रकट कर रहे थे। अब भाजपा को वॉशिंग मशीन कहा जाता है यानी वॉशिंग मशीन में जाते ही वे धुलकर बाहर निकलते हैं। शरद पवार ने कहा कि कुछ ही लोगों ने सोचा था कि हमें ऐसा मौका मिलेगा।

अमित शाह की अजीत पवार को सलाह
मुझे पता चला कि गृहमंत्री अमित शाह ने अजीत पवार को बारामती सीट जीतने का निर्देश दिया है। मैंने अभी तक बारामती में चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है। बस प्रचार के लिए नारियल फोड़ने के लिए गया था। शरद पवार ने कहा कि मैं आखिरी चरण में प्रचार के लिए जाऊंगा।

टिकाऊ नहीं है ‘मोदी की गारंटी’
नगर में मविआ के प्रत्याशी नीलेश लंके के प्रचारार्थ पहुंचे शरद पवार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी का शोरगुल किया जा रहा है, लेकिन यह गारंटी टिकाऊ नहीं है। उनकी गारंटी का चेक भुनता ही नहीं है। मोदी ने सत्ता का दुरुपयोग किया। ईडी और सीबीआई के जरिए फर्जी मामले दर्ज किए। उनके खिलाफ व्यवहार करने पर ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके परेशान करने की कोशिश की जाती है।

मोदी को जनता के समक्ष रखने चाहिए अपने काम
शरद पवार ने कहा कि मोदी सरकार को अपने किए हुए कामों को चुनाव प्रचार में जनता के समक्ष रखना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए मोदी महंगाई पर बोलते थे। वे कह रहे थे कि सत्ता हाथ में मिलने के बाद १५ दिनों में ५० फीसदी महंगाई को कम कर देंगे। पवार ने कहा कि ७० रुपए का पेट्रोल १०६ रुपए पर पहुंच गया है। क्या यही है महंगाई कम करने का वचन? उन्होंने कहा कि ४०० रुपए का सिलिंडर १,१६० के ऊपर पहुंच गया। राज्य की सबसे अच्छी चीनी पैâक्ट्री के रूप में जानी-जानेवाली राहुरी शुगर फैक्ट्री और मुला प्रवरा पावर इंस्टीट्यूट को विखे ने बंद कर दिया। जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज को अनुमति नहीं दी गई। उनके निजी मेडिकल कॉलेजों में वैâसे प्रवेश दिए जाते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है।

मोदी के हाथ में अजीत का भविष्य
अजीत पवार का सुबह शपथ लेने का फैसला गलत था। अजीत पवार ने कहा था कि सुधार का मौका दीजिए इसलिए उन्हें मौका दिया गया। क्या अन्य नेताओं को भी वैसा ही मौका दिया जाएगा, जैसा अजीत पवार को दिया गया? इस पर शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वे वापस आएंगे। सत्ता जब तक मोदी के हाथ में है, वे वापस नहीं आएंगे, क्योंकि उनका सारा भविष्य मोदी के हाथ में है।

अन्य समाचार