मुख्यपृष्ठनए समाचारक्या दिन आ गए पूर्व सीएम के? ... दरी भी बिछाएंगे शिवराज!...

क्या दिन आ गए पूर्व सीएम के? … दरी भी बिछाएंगे शिवराज! …बोले, ‘पार्टी जो कहेगी करने के लिए तैयार हूं’

सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी आहत हैं। जिस तरह से भाजपा ने एक लोकप्रिय नेता के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उनसे सीएम की कुर्सी छीन ली, वह रह-रहकर उनके भीतर टीस मारता रहता है। उनकी यह टीस कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शब्दों के जरिए बाहर भी आ जाती है। ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि वे दरी बिछाने के लिए भी तैयार हैं।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां कहेगी, वहीं पर काम करूंगा। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने ४ बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर मुझसे कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा। गौरतलब है कि शिवराज ने एमपी में महिलाओं और लड़कियों के लिए कई कार्यक्रम चलाए थे और वे उनके बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। महिलाएं उन्हें अपना भाई मानती हैं इसलिए उन्हें प्रदेश में मामा भी कहा जाता है। जब उन्हें बता दिया गया था कि उन्हें अब मुख्यमंत्री नहीं बनना है तो उस वक्त चुनाव प्रचार के दौरान रह-रहकर उनका दर्द छलक जाता था। वे बार-बार कहते थे कि आपका ये भाई मुख्यमंत्री रहे या न रहे पर प्रदेश की भलाई के लिए काम करता रहेगा। टीवी चैनल पर चुनाव प्रचार से जुड़े एक सवाल पर शिवराज ने कहा, ‘पार्टी जो काम मुझसे कहती है वो करता हूं। लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में मैं जा रहा हूं। मैं मध्य प्रदेश के बाहर भी जा रहा हूं। मैं मध्य प्रदेश के अलावा १९ राज्यों में चुनाव प्रचार करके आया हूं जो मुझे कहा गया। एक बात पक्की है भाजपा में। कोई ये न सोचे कि मेरे बिना काम नहीं चलेगा, यहां किसी के बिना भी काम चलता है। ये अहम किसी को पालने की जरूरत नहीं है, जो काम मिले उसे करते चलो।’ शिवराज ने कहा, ‘मैं जनता से मिलने का अवसर नहीं छोड़ता हूं। मैं अक्सर लोगों से मिलने की कोशिश करता रहता हूं।’

अन्य समाचार