मुख्यपृष्ठग्लैमरइनसाइड स्टोरी : सेकेंड होम के लिए हस्तियों की फर्स्ट च्वाइस बना...

इनसाइड स्टोरी : सेकेंड होम के लिए हस्तियों की फर्स्ट च्वाइस बना अलीबाग! …अब अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में खरीदी करोड़ों की जमीन

एसपी यादव
मुंबई से लगभग १०० किमी की दूरी पर बसा अलीबाग लक्जरी रिट्रीट और निवेश के अवसरों की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक पसंदीदा रियल एस्टेट गंतव्य के रूप में उभरा है। मुंबई से कुछ दूरी पर सेकेंड होम तलाश रहे लोगों के लिए यह फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है। मुंबई से नजदीक होने के कारण अलीबाग सेलेब्स की भी पहली पसंद बना हुआ है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भी अलीबाग में करोड़ों की जमीन खरीदी है। अब अमिताभ बच्चन ने भी यहां लगभग १० हजार वर्ग फुट जमीन खरीदी है। सितारों के अलीबाग प्रेम ने यहां जमीन के भाव बढ़ा दिए हैं।

बिग बी का भूखंड प्रेम जग जाहिर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन यानी बिग बी का भूखंड प्रेम जग जाहिर है। कभी वे बाराबंकी के किसान बन जाते हैं, तो कभी राम मंदिर निर्माण की लहर के बीच अयोध्या में करोड़ों की जमीन खरीदकर सुर्खियों में छा जाते हैं। अब खबर है कि अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ से १० करोड़ रुपए में १० हजार वर्ग फुट जमीन खरीदी है। अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में जो जमीन खरीदी है वह २० एकड़ में पैâले ‘ए अलीबाग’ प्लॉट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। पिछले साल अप्रैल में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था।
अयोध्या में बनाएंगे सात सितारा एन्क्लेव
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने प्रोजेक्ट ‘द सरयू’ में अभिनंदन लोढ़ा से अयोध्या में जमीन खरीदी थी, जिस पर वह अयोध्या में सात सितारा एन्क्लेव बनाने जा रहे हैं। यह जमीन भी १० हजार वर्ग फुट से ज्यादा है और इसकी कीमत लगभग १४.५ करोड़ रुपए है।
बेटी को उपहार में दिया बंगला
अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने २०२३ में अपनी ४९ वर्षीय बेटी श्वेता नंदा को जुहू में ‘प्रतीक्षा’ बंगला उपहार में दिया था। १९७५ में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ की सफलता के तुरंत बाद प्रतीक्षा जुहू में खरीदा गया पहला बंगला था।
मुंबई में अमिताभ बच्चन के चार बंगले
जुहू में अभिनेता के परिवार की बाकी संपत्तियों में जनक बंगला, दो और बंगले वत्स और अम्मू शामिल हैं। २०२१ में अमिताभ बच्चन ने नई दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित सोपान बंगला भी २३ करोड़ रुपए में बेच दिया। २,१०० वर्ग फुट का घर तेजी बच्चन के नाम पर था और प्रतीक्षा में जाने से पहले उनके माता-पिता उसी घर में रहते थे।
अलीबाग में सेलेब्स की संपत्ति
बी-टाउन के पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पिछले साल अलीबाग में लगभग २० करोड़ रुपए में आठ एकड़ जमीन खरीदी है, जहां २० हजार वर्ग फीट में एक आलीशान बंगला बनाया जा रहा है। विराट और अनुष्का ने रियल एस्टेट डेवलपर समीरा हैबिटैट्स से यह जमीन खरीदी थी। इससे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी २२ करोड़ में विशाल भूखंड खरीदा था। शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने भी यहां १२.९१ करोड़ रुपए में डेढ़ एकड़ खेती योग्य जमीन खरीदी है। सुहाना के पिता शाहरुख खान के पास अलीबाग के थाल में समुद्र के सामने एक संपत्ति है, जिसमें एक स्विमिंग पूल और एक हेलीपैड है और उन्हें बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए पार्टियों की होस्टिंग करना पसंद है।
कई उद्योगपतियों के भी बंगले
अलीबाग में कई मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों के बंगले हैं, जैसे वेदांता रिसोर्सेज के नवीन अग्रवाल, रेमंड्स के गौतम सिंघानिया, यूनिकेम लैब्स के प्रकाश मोदी, इंफोसिस के सलिल पारेख, केकेआर के संजय नायर, नायका के फाल्गुनी नायर और इक्विटी निवेशक देवेन मेहता ने भी यहां आलीशान बंगले बनवाए हैं।

अन्य समाचार