मुख्यपृष्ठनए समाचारअनिल देसाई को जैन मुनि ने दिया विजयश्री का आशीर्वाद ...व्यर्थ नहीं...

अनिल देसाई को जैन मुनि ने दिया विजयश्री का आशीर्वाद …व्यर्थ नहीं जाने दूंगा मतदाताओं का विश्वास

दक्षिण-मध्य मुंबई के विकास के लिए रहूंगा प्रयासरत
राजेश जायसवाल / मुंबई
दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया-महाविकास आघाड़ी से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उम्मीदवार अनिल देसाई अपनी पदयात्रा के दौरान मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। देसाई ने सोमवार को चेंबूर में पदयात्रा के दौरान जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज भवन में जाकर मुनि श्री कमलकुमारजी स्वामी से जीत का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय विधायक प्रकाश फातर्पेकर भी मौजूद थे। चेंबूर में मतदाताओं से मिल रहे जोरदार प्रतिसाद से गदगद होकर अनिल देसाई ने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि उनके अत्यधिक प्यार व विश्वास को वे व्यर्थ नहीं जाने देंगे और खून की आखिरी बूंद तक वे दक्षिण-मध्य मुंबई के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे।

संसद में उठाएंगे जनता के सवाल
अनिल देसाई ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें कई विधानसभा क्षेत्रों की सारी समस्याएं पता चली हैं और वे चुनाव जीतते ही झोपड़पट्टियों में पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण, जर्जर इमारतों का रीडेवलपमेंट, स्लम से हटाए गए लोगों को बिल्डर से किराए दिलवाने, झोपड़पट्टियों का पुनर्वसन करने के अलावा जनता से जुड़े मुद्दे और सवालों को संसद में उठाने से कभी पीछे नहीं रहेंगे।

मार्निंग वॉक के दौरान भी साध रहे संवाद
अनिल देसाई सुबह मॉर्निग वॉक के दौरान भी मतदाताओं से आमने-सामने संवाद साध रहे हैं। मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्होंने कई गंभीर विषयों पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान उन्होंने मतदाताओं की अपेक्षाओं और समस्याओं को जाना तथा सभी से मतदान करने का आग्रह किया।
इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने अफसोस जताया कि शिवाजी पार्क की हालत पहले जैसी नहीं रही। पार्क में साफ-सफाई ठीक तरह से नहीं की जा रही है। बार-बार शिकायत के बावजूद इस संबंध में कोई समाधान नहीं निकला। वरिष्ठ नागरिकों ने अनिल देसाई से कहा कि आप इस समस्या पर गौर करें। इस पर देसाई ने जोर देकर कहा कि वे मतदाताओं की वास्तविक समस्याएं जानने के लिए ही उनसे आमने-सामने संवाद करना जरूरी समझते हैं। उन्होंने कहा कि सुबह पार्क में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिला मतदाताओं से मिली शिकायत को वो जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे और अतीत में कई चुनावों का अनुभव कर चुके वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है।

अन्य समाचार