चुनाव प्रचार में जनता का जोरदार समर्थन
अमोल के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन
सामना संवाददाता / मुंबई
उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी की ओर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को जनता का अभारी समर्थन मिल रहा है। एक दिन पहले दिंडोशी, वर्सोवा, गोरेगांव और जोगेश्वरी विभाग में प्रचार अभियान में लोगों का जमकर प्रतिसाद मिला। इस दौरान अमोल कीर्तिकर और महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने लोगों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे।
प्रचार में आघाड़ी के नेता हुए शामिल
उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर का वर्सोवा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री अनिल परब और कांग्रेस के पूर्व विधायक बलदेव खोसा की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के पदाधिकारी व विधायक सुनील प्रभु और राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता अजीत रावराणे सहित महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने अपने सही व्यक्ति को संसद में भेजने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। यहां राकांपा (एसपी) जिला अध्यक्ष क्लाइव डाइस, नरेंद्र वर्मा, आम आदमी पार्टी के रुबेन म्हसकरेनहस भी उपस्थित थे। इस मौके पर महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और वर्सोवा विधानसभा के महिला-पुरुष पदाधिकारी और शिवसैनिक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
लंबित मुद्दों के समाधान को देंगे प्राथमिकता
इस मौके पर अमोल कीर्तिकर ने कहा कि वे विभाग में नागरिकों और युवाओं के लिए उपयोगी नए प्रोजेक्ट लाएंगे। साथ ही विभाग में लंबित मुद्दों के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें जोगेश्वरी-पूर्व में ग्रीन बेल्ट और विभिन्न कारणों से रुकी हुई परियोजनाएं शामिल हैं। आरे कॉलोनी में अभी भी बुनियादी जरूरतों का अभाव है। क्षेत्र में अच्छी तरह से सुसज्जित सरकारी अस्पताल की कमी है। निवासियों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। कोलीवाड़ा के लंबित मुद्दे, रुकी हुई पुनर्विकास परियोजनाएं शामिल हैं। अमोल कीर्तीकर ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण जैसे कई मुद्दे लंबित हैं, मैं इन क्षेत्रीय मुद्दों को निश्चित प्राथमिकता दूंगा।
भाजपा पर कसा तंज
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की नीति को दोहराते हुए अमोल ने कहा कि हृदय में राम और हाथ में काम, यही हमारा हिंदुत्व है। हमारा कर्तव्य है, मां-बाप की सेवा करना। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का कर्तव्य पूरा करने के बाद उस पर वोट मांगना स्वार्थ है। मुंबई में मराठी वोटों के साथ-साथ मुस्लिम, दलित और अन्य समुदायों के वोट हमें मिलेंगे, क्योंकि हमने समाज मे द्वेष नहीं बोया है।