सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे व्यापारी एक साथ आकर दिखाना चाहते हैं कि उन्होंने पैसों के बल पर महाराष्ट्र की अस्मिता को पराजित कर दिया। हालांकि, यह संभव नहीं है। बारामती की लड़ाई महाराष्ट्र के स्वाभिमान और अस्मिता की है। महाविकास आघाड़ी की सुप्रिया सुले बारामती से भारी मतों से जीतेंगी। इस तरह का विश्वास जताते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता व सांसद संजय राऊत ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पैसों के बल पर महाराष्ट्र की अस्मिता कभी भी पराजित नहीं होगी। इसके साथ उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सुनेत्रा पवार को उनके पति ने बलि का बकरा बनाने की कोशिश की है।
मीडिया से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में कई संसदीय सीटों पर भाजपा की हार का साया मंडरा रहा है। महाराष्ट्र की जनता ने इस बार तय कर लिया है इसलिए कई मौजूदा सांसद इस बार संसद में नहीं दिख पाएंगे। दूसरी तरफ नारायण राणे इस बार पराजय का चौका मारेंगे। हमने उन्हें तीन बार पराजित किया है। हमने उन्हें मुंबई और कोकण में हराया है। अब वे लोकसभा के बड़े मैदान में उतरे हैं। उन्हें इस लड़ाई में भी चित कर दिया जाएगा। मविआ के विनायक राऊत संसद में जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी अथवा अमित शाह भी आते हैं फिर भी राज्य की जनता उनकी सुनने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। उनकी दस सालों तक पहनाई गई टोपी अब खत्म हो गई है। अब राज्य की जनता यह नहीं सहन करेगी।
जनता नहीं करेगी अब भरोसा
संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि नरेंद्र मोदी ने पेडर रोड और अमित शाह ने बोरीवली में एक मकान किराए पर लिया है। वे यहीं रहना चाहते हैं, उनके पास मणिपुर, कश्मीर जाने का समय नहीं है। हालांकि, वे महाराष्ट्र में चुनाव होने तक आ रहे हैं। वे यहां चाहे कितने भी खूंटे गाड़ लें, लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना को हराना उनके लिए संभव नहीं है। राज्य में शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की काफी लोकप्रियता है इसलिए भले ही वे हमारी कुछ पसलियां तोड़कर जीतने की कोशिश करें, लेकिन यह संभव नहीं है। जनता अब उन पर भरोसा नहीं करेगी।
महाविकास आघाड़ी जीतेगी मुंबई, ठाणे, कल्याण
संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी मुंबई, ठाणे, कल्याण की सभी सीटें जीतेगी। अजीत पवार के गुट को एक भी सीट नहीं मिलेगी। शरद पवार ने मोदी के परिवार को लेकर अच्छा जवाब दिया है। संजय राऊत ने यह भी कहा कि परिवार की बातें उसे ही करनी चाहिए, जिन्होंने जीवन में परिवार, कुटुंब और रिश्तों को बचाकर रखा है।
प्रधानमंत्री के धोखे को देख रहे हैं लोग
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अजीत पवार, एकनाथ शिंदे डरपोक हैं। इन झूठों पर कौन विश्वास करेगा, जो व्यक्ति स्वार्थ के लिए मातृतुल्य शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपता है, वह कायर होता है। संजय राऊत ने यह भी कहा कि जनता जानती है कि वे ईडी और सीबीआई के डर से भागे हैं इसलिए अब उन पर कोई भरोसा नहीं करेगा। लोग देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैâसे धोखा दे रहे है। उनकी रणनीति सभी भ्रष्ट लोगों को एक साथ लेकर पार्टी बनाकर चुनाव जीतने की है। सच्चाई, ईमानदारी, नैतिकता से उनका कोई लेना-देना नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि भाजपा यह अंधविश्वास पैâला रही है कि मोदी ने यूक्रेन में युद्ध रोका, अब उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पूछना होगा।