मुख्यपृष्ठनए समाचारपार्थ के पिता ने किया समझौता ... लेकिन मैं उनकी हार का...

पार्थ के पिता ने किया समझौता … लेकिन मैं उनकी हार का लूंगा बदला … रोहित पवार ने अजीत पवार पर कसा तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला है। पवार बनाम पवार की यह लड़ाई अब मावल लोकसभा क्षेत्र तक पहुंच गई है। मावल में फिलहाल अजीत पवार बनाम रोहित पवार के बीच में लड़ाई नजर आ रही है। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के रोहित पवार कई बार अजीत पवार पर निशाना साध चुके हैं। इससे पहले उन्होंने अजीत पवार को भी चेतावनी देते हुए कहा था कि भाजपा की ओर से एक बड़े नेता को खत्म करने की साजिश चल रही है। अब उन्होंने पार्थ पवार की हार का बदला लेने की बात कहकर एक बार फिर अजीत पवार पर तंज कसा है।
साल २०१९ के लोकसभा चुनाव में अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने मावल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उस समय अजीत पवार के बेटे के तौर पर राकांपा ने मावल को प्रतिष्ठा का मुद्दा मानकर चुना था। इस चुनाव में श्रीरंग बारणे ने पार्थ पवार को हराया था। रोहित पवार ने यही मुद्दा उठाकर अजीत पवार और पार्थ पवार पर तंज कसा है। रोहित पवार ने मावल लोकसभा क्षेत्र में अपने भाई की हार का बदला लेने वाला बयान दिया है।
बेटे पार्थ को हरानेवाले का ही अजीत पवार कर रहे प्रचार
रोहित पवार ने कहा है कि मेरे भाई पार्थ पवार को महायुति के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने पराजित किया है। ऐसे में पार्थ के पिता अजीत पवार खुद श्रीरंग बारणे की उम्मीदवारी दाखिल करने पहुंचे। पहले उन्होंने पिता जैसे शरद पवार का साथ छोड़ा, अब पार्थ को पराजित करनेवाले का प्रचार पार्थ के पिता अजीत पवार कर रहे हैं। रोहित पवार ने अजीत पवार पर यह भी आरोप लगाया कि वह श्रीरंग बारणे के लिए प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि वह पार्थ की हार के कारण नहीं, बल्कि खुद के बारे में बहुत कुछ पचाना चाहते हैं। पार्थ को चिंता नहीं करनी चाहिए। रोहित पवार ने कहा कि उनके भाई के रूप में मैं उनकी हार का बदला लेने के लिए मावल लोकसभा में आया हूं। यह मामला फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा में है।

अन्य समाचार