मुख्यपृष्ठनए समाचारसीएम के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ... झूठी रिपोर्ट पेश कर रहा है...

सीएम के स्वास्थ्य से खिलवाड़ … झूठी रिपोर्ट पेश कर रहा है जेल प्रशासन … केजरीवाल का शुगर ३०० के पार

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल के साथ जेल प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। उनका शुगर लेवल ३०० के पार है पर उन्हें इंसुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है। इस पर काफी बवाल मचा हुआ है। अब इसी बीच सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिंटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है।
अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने जेल प्रशासन के बयान को गलत बताया है। केजरीवाल के इस पत्र में तिहाड़ प्रशासन के दोनों बयानों का जिक्र है। ‘आप’ इस मामले में पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसमें लिखा है, अखबार में आपका बयान पढ़ा। वो बयान गलत है। केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया’ यह सरासर झूठ है। मैं पिछले १० दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं। जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है। मैंने ग्लूकोमीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में ३ बार पीक आती है और शुगर लेवल २५०-३२० के बीच जाता है। पत्र में आगे तिहाड़ प्रशासन का दूसरा बयान का जिक्र करते हुए लिखा गया कि एम्स के डॉक्टर ने आश्वस्त किया है कि कोई चिंता की बात नहीं है। यह भी सरासर झूठ है। एम्स के डॉक्टर ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया।

अन्य समाचार