मुख्यपृष्ठनए समाचारदुनिया में पीएम की हो रही है थू थू! ... कांग्रेस के मैनिफेस्टो...

दुनिया में पीएम की हो रही है थू थू! … कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर भ्रम फैलाने पर मोदी की फजीहत

 जिसके कांग्रेस ने संकेत तक नहीं दिए हैं, उन्हें सरेआम फैला रहे हैं पीएम
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
१९ अप्रैल को पहले चरण का मतदान पिछले चुनाव के मुकाबले कम दर्ज किया गया। इसके बाद भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में झूठ का डोज बढ़ा दिया है, जिसके कारण पूरी दुनिया में पीएम की थू-थू हो रही है। मोदी कांग्रेस के मैनिफेस्टो को उद्धृत करते हुए भ्रम पैâलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर मोदी की काफी फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर देश-विदेश के लोगों की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है। लोगों का यही कहना है कि जिसके कांग्रेस ने संकेत तक नहीं दिए हैं, उन्हें सरेआम पैâला रहे हैं पीएम।
दरअसल, पीएम मोदी अब अपने भाषणों में विपक्ष पर और ज्यादा आक्रामक होकर चुनावी रैलियों में ‘एम फैक्टर’ पर जोर दे रहे हैं। ‘एम फैक्टर’ का मतलब मंगलसूत्र, मुस्लिम और मैनिफेस्टो है। प्रधानमंत्री इन तीनों शब्दों का खुलकर प्रयोग कर रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को मुस्लीम लीग का मैनिफेस्टो बता दिया, जिस पर लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में ही कहा है कि आपकी संपत्ति को लेकर वे ज्यादा बच्चे वालों को दे देंगे। जबकि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में इसका कोई जिक्र ही नहीं है। मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है। कांग्रेस आपके खिलाफ साजिश कर रही है। कांग्रेस की नजर आपके मंगलसूत्र तक पर है, उन्हें लेकर घुसपैठियों को बांट दिया जाएगा। अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को लेकर सबमें बांट देना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में एक समुदाय को अपने धर्म का पालन करने में भी मुसीबत पैदा हो गई थी। यही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के शासन में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो गया। पीएम मोदी ने कहा, हमने देश के सामने सच रख दिया है। कांग्रेस आपकी संपत्ति पर कब्जा करने का विचार कर रही है। इसके बाद वह कुछ चुने हुए लोगों में इसे बांट देगी। यह बात कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में लिखी है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने जब मुस्लिमों का नाम लिया तो विपक्षी दलों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की और कहा कि पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम करके ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से पीएम मोदी पर एक्शन लेने की मांग की है।

पीएम द्वारा बोले जा रहे झूठ
 कांग्रेस का मुस्लिम लीगी मैनिफेस्टो
 देशवासियों की सारी संपत्ति का होगा सर्वे
 महिलाओं के मंगलसूत्र लेकर घुसपैठियों को दे दिए जाएंगे
 ज्यादा बच्चोंवालों को बांट दी जाएगी आपकी संपत्ति

अन्य समाचार