मुख्यपृष्ठनए समाचारशेम! शेम!! शिंदे सरकार... परिवार नियोजन सर्जरी के बाद ... फर्श पर...

शेम! शेम!! शिंदे सरकार… परिवार नियोजन सर्जरी के बाद … फर्श पर सुलाई गईं ११० महिलाएं! …स्वास्थ्य विभाग को लेकर फिर हुई किरकिरी

सामना संवाददाता / मुंबई
शिंदे सरकार में दूसरे विभागों के साथ ही स्वास्थ्य तंत्र भी बेलगाम हो गया है। तभी राज्य के किसी न किसी अस्पताल से सरकार को शर्मसार करनेवाले मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला नगर जिले से सामने आया है, जहां एक अस्पताल में परिवार नियोजन सर्जरी करने के बाद बेड का प्रबंध न होने से ११० महिलाओं को फर्श पर ही सुला दिया गया। यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से शिंदे सरकार की किरकिरी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर जिले के नेवासे तालुका के सभी नौ प्राथमिक केंद्रों के तहत पंजीकृत ११० महिलाओं के लिए परिवार नियोजन सर्जरी शिविर वडाला बहिरोबा स्थित एफजेएफएम मिशन अस्पताल में आयोजित किया गया था। जहां परिवार नियोजन सर्जरी करानेवाली ११० महिला मरीजों को बिना किसी बेड, कवर के फर्श पर सुलाया गया। इस मामले की जांच कर सभी संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। यह परिवार नियोजन सर्जरी शिविर एक सरकारी पहल थी। इसलिए स्वास्थ्य अधिकारियों के आश्वासन के मुताबिक, विभिन्न तहसीलों से आर्इं महिलाओं के लिए मिशन अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध थीं, लेकिन हकीकत में इस सर्जरी वैंâप में महिलाओं को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था।
उम्मीद से ज्यादा मरीज
परिवार नियोजन सर्जरी शिविर हमेशा वडाला के मिशन अस्पताल में आयोजित किया जाता है। शनिवार को उम्मीद से ज्यादा मरीज आए थे। प्रभारी तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक डिंबर ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई। कमरों में रोशनी नहीं थी। उन कमरों से १० मरीजों को सोनाई और चंदा के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। सुबह सभी ११० महिला मरीजों को उनके घर पहुंचाया गया।

बेहोशी की हालत में महिलाओं को वॉर्ड में ले गए परिजन
सर्जरी के बाद स्ट्रेचर न होने से बेहोशी की हालत में महिला मरीजों को उनके परिजन गोद में उठाकर वॉर्ड में ले गए और बेड का प्रबंध न होने से उन्हें मजबूरन फर्श पर ही सुलाना पड़ा। परिजनों ने बताया कि प्रत्येक वॉर्ड में २५-३० महिलाओं को रखा गया था।

अन्य समाचार