सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट व शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से कल लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना की पहली सूची घोषित कर दी गई। देश में तानाशाही को खत्म करने, घातियों को दफनाने और लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करने के लिए शिवसेना ने १७ कर्मठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। महाविकास आघाड़ी को जीत दिलाने के लिए ये शिलेदार शिवसेना की जलती मशाल थामेंगे और सत्तारूढ़ महागठबंधन का सामना करेंगे।
महाराष्ट्र समेत पूरा देश इस बात को लेकर उत्सुक था कि शिवसेना के उम्मीदवारों की घोषणा कब होगी। कल शिवसेना ने मुंबई सहित राज्य भर में १७ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से मुंबई के चार निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। शिवसेना नेता और मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है। शिवसेना ने पहली बार दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना नेता व सांसद अनिल देसाई को मैदान में उतारा है। पूर्व सांसद संजय दीना पाटील को उत्तर पूर्व मुंबई से टिकट दिया गया है, जबकि युवा, ऊर्जावान और वफादार शिवसैनिक अमोल कीर्तिकर को उत्तर पश्चिम मुंबई से मौका दिया गया है।
शिवसेना ने सक्षम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर जोर दिया है जो तानाशाही को हरा सकें। लगातार दो बार ठाणे लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सांसद राजन विचारे को एक बार फिर से शिवसेना ने उम्मीदवार बनाया है। शिवसेना ने सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी से शिवसेना नेता व सांसद विनायक राऊत और धाराशिव से मौजूदा सांसद ओमराजे निंबालकर को एक बार फिर लोकसभा में भेजने का पैâसला किया है। शिवसेना नेता अनंत गीते रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं, जबकि शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे संभाजीनगर से उम्मीदवार हैं। प्रो. नरेंद्र खेडेकर (बुलढाणा), संजय देशमुख (यवतमाल-वाशिम), संजोग वाघेरे-पाटील (मावल), डबल हिंद केसरी चंद्रहार पाटील (सांगली), नागेश पाटील अष्टिकर (हिंगोली), भाऊसाहेब वाकचौरे (शिरडी) तथा राजाभाऊ वाजे (नासिक) का नाम उम्मीदवारों की इस सूची में शामिल हैं।