मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा पर फायर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता!...असंतोष न विरोध, भाजपाई उड़ा रहे...

भाजपा पर फायर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता!…असंतोष न विरोध, भाजपाई उड़ा रहे अफवाह

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी में कुछ जगहों पर सपा के प्रत्याशी बदलकर नए उम्मीदवारों को उतारे जाने पर पार्टी में विद्रोह व असंतोष की चर्चाओं के मध्य सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को अपने गृह जनपद पहुंचे संडा बीजेपी की प्रोपगंडा टीम पर ‘फायर’ दिखे। उन्होंने मीडिया से कहा कि ये चुनाव मामूली नहीं है, बल्कि देश की तकदीर का फैसला करने वाला है। देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं से लेकर सरकार की संवैधानिक संस्थाओं तक की निष्पक्षता जब प्रभावित हो चुकी हों और देश तानाशाही की ओर अग्रसर हो तो ऐसे समय में होने वाला यह चुनाव पूरे देश के तकदीर का फैसला करने वाला साबित होगा। सपा द्वारा सुलतानपुर सहित अन्य स्थानों पर बदले गए घोषित प्रत्याशियों को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने इसे पार्टी की रणनीति बताया। कहा कि हम सबसे मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहते हैं और उसी क्रम में कुछ जगह प्रत्याशी बदले गए हैं। कार्यकर्ताओं से लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष फीडबैक लेते हैं, संसदीय बोर्ड अपनी सिफारिश करता है उसके आधार पर यदि कहीं आवश्यक समझा जाता है तो परिवर्तन किया जाता है। जिले में कैंडिडेट परिवर्तन को लेकर उपजे असंतोष से नुकसान की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कहीं असंतोष, विरोध या विद्रोह, जैसी कहीं कोई बात नहीं है। मात्र भारतीय जनता पार्टी के लोग काल्पनिक सवालों को बल दे रहे हैं और जनता के बीच में अफवाहें उड़ा रहे हैं। जबकि सच्चाई तो ये है कि भाजपा के प्रत्याशियों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बरेली के भाजपा प्रत्याशी को उन्हीं की पार्टी के पूर्व सांसद के समर्थकों ने घेर लिया, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकालना पड़ा। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ऊपर अद्धे-गुम्मे चल रहे हैं। बहुत जगह पर भाजपा के प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है। उसकी वजह यह है कि भाजपा की सरकार में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने जनता की मूलभूत समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रखा। इस देश के लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से कोई सरोकार नहीं रखा। इस देश की जनता के सुख- दुख से कोई वास्ता नहीं रखा और उससे जनता में भारी आक्रोश है। समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की तरफ जनता बहुत आशा एवं उम्मीद लगाकर बैठी है। हमको इस चुनाव में भारी सफलता मिलने जा रही है। भाजपा के कई नेताओं द्वारा संविधान संशोधन किए जाने की बात पर अनूप संडा ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार बोल रहे हैं कि हम संविधान में संशोधन करने जा रहे हैं। संविधान में संशोधन करने की बात करने की मंशा के पीछे यह है कि इस देश के संविधान में ऐसा परिवर्तन करना चाहते हैं, जिससे कानून का राज खत्म हो जाय। हमारे नेता अखिलेश यादव जो नारा दे रहे हैं ‘पीडीए’ मतलब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक और पिछड़ा हुआ अगड़ा, जिसके अधिकार मारे गए। उसका हक न मारा जाए ऐसी स्थिति में भाजपा की अलोकतांत्रिक व्यवस्था वाली सरकार से लड़ने के लिए समाजवादी हमेशा तैयार हैं। इस मौके पर सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक संतोष पांडेय, भगेलूराम, अरूण वर्मा भी उपस्थित रहे।

अन्य समाचार