मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की ‘जुमला’ सीरीज बंद करो! ... उद्धव ठाकरे की परभणी में...

भाजपा की ‘जुमला’ सीरीज बंद करो! … उद्धव ठाकरे की परभणी में भारी बारिश में रिकॉर्डतोड़ सभा

सामना संवाददाता / परभणी
भाजपा की ‘जुमला’ सीरीज का पहला एपिसोड २०१४ में आया था। फिर २०१९ में हमने ‘जुमला’ सीरीज का दूसरा भाग देखा। अब वे उसी ‘जुमला’ सीरीज का तीसरा भाग २०२४ में लाने जा रहे हैं। अभिनेता वही हैं, निर्देशक वही हैं, कहानी वही है! भाजपा की ‘जुमला’ सीरीज ने देश को बर्बाद कर दिया। इसलिए अब इस सीरीज को बंद करने का समय आ गया है, ऐसा शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा। परभणी में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है बल्कि ये देश के भविष्य को तय करनेवाला है। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि हमें तय करना होगा कि किसे वोट देना है, लोकतंत्र या तानाशाही को?
महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय जाधव के प्रचार के लिए मंगलवार को परभणी के स्टेडियम में एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई थी। भारी बारिश के बीच वहां उद्धव ठाकरे की रिकॉर्डतोड़ सभा हुई। खचाखच भरे स्टेडियम में जैसे ही उद्धव ठाकरे पहुंचे तो ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के गगनभेदी नारे गूंज उठे। इस सभा में जैसे ही उद्धव ठाकरे भाषण देने के लिए खड़े हुए, अचानक आसमान से भारी बारिश होने लगी।
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं तूफान में खड़ा रहूंगा…क्या तुम खड़े रहोगे? मैं संकट से लड़ने जा रहा हूं…क्या आप लड़ेंगे? मैं बारिश में भीगने जा रहा हूं…क्या आप भीगेंगे? भारी बारिश में उद्धव ठाकरे ने बोलना शुरू किया और लाखों की भीड़ बारिश को महसूस करते हुए उनके जोशीले विचारों को सुनने लगी… उन्होंने कहा कि इसमें मर्द की ताकत लगती है आसमानी तूफान को सहना किसी ऐरे-गैरे का काम नहीं है। परभणी के लोग एक बहादुर आदमी हैं। परभणीकरों को साष्टांग प्रणाम, यह शिवसेना का विशाल किला है। मुश्किलों का सामना करने में पीछे नहीं हटते.. हमने कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया है। यह बारिश का संकट क्या है। ऐसा बोलते हुए चुनाव आयोग पर उद्धव ठाकरे ने जमकर कटाक्ष किया। शिवसेना के मशाल गाने ने मोदी-शाह के नौकर चुनाव आयोग को परेशान कर दिया है। जैसे ही उद्धव ठाकरे ने पूछा कि उन्हें किस बात पर आपत्ति है, भीड़ ने ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के नारे लगाए। आयोग ने जय भवानी शब्द हटाने का आदेश जारी कर दिया है। यह शब्द हटाना है क्या? यह सवाल जैसे ही उद्धव ठाकरे ने पूछा पूरा स्टेडियम जोर-जोर से नहीं…नहीं…शोर मचाने लगा।

अन्य समाचार