मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाउल्हासनगर में भारी वाहन रोको, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन ...स्थानीय लोगों ने...

उल्हासनगर में भारी वाहन रोको, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन …स्थानीय लोगों ने दी यातायात विभाग को चेतावनी

अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर में यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण उल्हासनगर में बेधड़क भारी वाहनों का रात दिन आवागमन शुरू हैं। जिसके कारण भारी वाहनों की चपेट में आने से आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। भारी वाहन के कारण उल्हासनगर मौत का नगर बन रहा है। दोपहर का सामना के सिटीजन रिपोर्टर विनोद तालरेजा ने ज्वलंत मुद्दा खड़ा किया था। सामना की उक्त खबर रूपी रिपोर्ट के चलते उल्हासनगर के करीबन दर्जन भर संस्थानों, पार्टी के लोगों ने रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए उल्हासनगर शहर में आने वाले बड़े वाहनों के प्रवेश पर बंदी लगाने की मांग यातायात पुलिस को पत्र देकर की है। टीम ओमी कालानी की तरफ से यातायात पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई हैं कि बड़े वाहनों पर तत्काल रोक लगाए अन्यथा शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बता दें कि उल्हासनगर से सटे महारल गांव की पत्थर की खदान से सैकड़ों बड़े वाहन जिसमें डांबर, खड़ी, खड़ी पावडर के डंपर, सीमेंट मिक्सर निकलते हैं। म्हारल ग्राम पंचायत द्वारा पहले ही सुरक्षा को देखते हुए गांव देवी मार्ग जो संकरा होने के कारण खदान से निकलने वाले बड़े वाहनों पर दिन में भीड़भाड़ के समय आने जाने पर बंदी लाई है। इस बंदी के कारण खदान से निकलने वाले वाहन यातायात पुलिस की सांठगांठ या उनकी अनदेखी का फायदा लेकर उल्हासनगर के रास्ते अन्य शहर में जा रहे हैं। ये वाहन उल्हासनगर में यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। अभी विगत छह दिन पूर्व एक दुर्घटना में एक दिशा नामक बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दिशा की मौत के बाद उल्हासनगर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया हैं। खेमानी परिसर में सैकड़ाे सिख समुदाय के लोगों ने प्रशासन के लाचार रवैए की आलोचना करते हुए स्वर्गीय दिशा को श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। काफी लोगों ने इस घटना की निंदा की।

उसी क्रम में टीम ओमी कालानी के प्रमुख ओमी कालानी द्वारा कुमारी दिशा किथानी (21) बेटी जिसका विगत 6 दिन पूर्व मिक्सर डंपर हादसे में मृत्युमुखी होने पर दुःख जताया है। टीओके द्वारा उल्हासनगर यातायात पुलिस विभाग को पत्र देकर सुबह 9 से रात 10 तक धोबीघाट नाका, अमरधाम, खेमानी, नानकजीरा, फॉरवर्ड लाइन तक भारी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। टीओके कार्यकर्ताओ ने यातायात पुलिस को चेतावनी दी हैं कि यदि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बड़े वाहनों के लिए चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया तो टीओके की तरफ से आंदोलन किया जाएगा। यह जानकारी टीओके कार्याध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने दोकासा को दी। यातायात पुलिस को निवेदन देते समय आनंद शिंदे, पंकज त्रलोकानी, धनी आवले, मोनू सिद्दीकी, सोनू शेख, सीपी चौहान के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टीओके द्वारा की गई मांग गौर करते हुए उल्हासनगर यातायात पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक अविनाश भामरे ने आश्वासन दिया कि जल्द ही धोबी घाट नाका, फक्कड़ मंडली चौक (श्मशान मार्ग) जैसे बड़े वाहनों के प्रवेश मार्ग पर एक निर्देश बोर्ड लगाया जाएगा। जिस बोर्ड पर शहर में आने वाली बड़ी गाड़ियों को समय का दिशा निर्देश से अवगत कराया जाएगा।

अन्य समाचार