मुख्यपृष्ठनए समाचारहरियाणा में हो गया खेल! ... अल्पमत में आ गई भाजपा सरकार...

हरियाणा में हो गया खेल! … अल्पमत में आ गई भाजपा सरकार … तीन निर्दलीयों ने दिया कांग्रेस को समर्थन

 जेजेपी को तोड़ने में जुटी भाजपा
सामना संवाददाता / चंडीगढ़
विपक्ष की सरकार गिराने में माहिर भाजपा के साथ खुद हरियाणा में खेल हो गया है। हरियाणा में भाजपा की सरकार पर संकट आ गया है। भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने उसका साथ छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया है।
तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन वापस लेने से भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में निर्दलीय विधायकों रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर और सोमवीर सांगवान ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस लेने घोषणा की। तीनों निर्दलीय विधायकों ने कहा कि वो सरकार की नीतियों से खुश नहीं थे इसलिए भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं। निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद हरियाणा में बहुमत का गणित बिगड़ गया है।
९० सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा ४६ है। भाजपा के पास ४१ विधायक हैं, जबकि ६ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त था। इनमें से तीन ने अब समर्थन वापस ले लिया है। इस तरह से देखें तो हरियाणा की सैनी सरकार के पास मौजूदा वक्त में ४४ विधायक ही बचे हैं। वैसे ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि भाजपा जेजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में जुट गई है। दरअसल, हरियाणा विधानसभा के लिए जब चुनाव हुए थे तब भाजपा और जेजेपी ने गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ा था और पिछली खट्टर सरकार में दोनों दल शामिल थे।

अन्य समाचार