मुख्यपृष्ठटॉप समाचारधुले की विशाल रैली में गरजे उद्धव ठाकरे ... गारंटी वाले मोदी...

धुले की विशाल रैली में गरजे उद्धव ठाकरे … गारंटी वाले मोदी तेरा माल खराब! …जनता ४ जून को डालेगी कचरे के डिब्बे में

सामना संवाददाता / मुंबई
‘इंडिया’ गठबंधन को एक्सपायरी डेट कहने वाले मोदी को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने करारा जवाब दिया है। धुले में आयोजित एक विशाल रैली में उद्धव ठाकरे ने गरजते हुए कहा कि गारंटी वाले मोदी, तेरा माल खराब है। काई लगे हुए मोदी के माल को राज्य की जनता आगामी ४ जून को कचरे के डिब्बे में डालेगी। सिर्फ चार जून तक रुको, ५ जून को दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आएगी, फिर चाहे तुम सूरत के किसी भी बिल में जाकर छुप जाओ, तुम्हें उस बिल से खींचकर निकालेंगे और पूंछ पकड़कर उल्टा लटकाए बिना नहीं रहेंगे। इन शब्दों में ऐसी जोरदार चेतावनी शिवसेनापक्षप्रमुख ने दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा में कहा था कि ४ तारीख को ‘इंडिया’ गठबंधन की एक्सपायरी डेट है। इसके जवाब में उद्धव ठाकरे धुले और जलगांव में आयोजित सभा में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भाजपा काफी निचले स्तर पर जाकर आलोचना करने लगी है। देश की जनता अब पूछने लगी है कि उनके माता-पिता ने उन्हें संस्कार दिए हैं या नहीं? पिछले चुनाव में जब शिवसेना ने मोदी के लिए वोट मांगा था तो मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की थी।

‘घाती’ सरकार के राज में धुले में बढ़ी धूल!-उद्धव ठाकरे की दो टूक
कल धुले में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य की ‘घाती’ सरकार की जमकर खबर ली। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार और ‘घाती’ सरकार के राज में धुले में धूल बढ़ गई है। इलाका सूखा से प्रभावित हो गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले सालों में धुले का कुछ हिस्सा रेगिस्तान बन जाएगा? हालात ये हैं कि धुलेकरों को आठ दिनों के बाद पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने धुलेकरों से कहा कि भाजपा ने इतनी बुरे दिन लाए हैं कि अब उसे चुनाव में हराना ही चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी रैलियों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ खूब बयानबाजी कर रहे हैं। इसकी खबर लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी ने कहा था कि मनमोहन सिंह रेनकोट पहनकर नहाते थे और अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को भटकती आत्मा बता दिया। उन्होंने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और जिजाऊ की धरती पर ऐसे अपमानजनक बयान नहीं दिए जाते हैं। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने प्याज निर्यात प्रतिबंध को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि गुजरात में प्याज निर्यात प्रतिबंध हटाया गया, लेकिन इस बेशर्म सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों के प्याज निर्यात प्रतिबंध को हटाने में काफी आनाकानी की। इसी महाराष्ट्र ने पिछली बार मोदी को दिल्ली भेजा था, लेकिन इस बार महाराष्ट्र, भाजपा को दिल्ली तक नहीं पहुंचने देगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र में अब मोदी सरकार नहीं आएगी और यदि आई भी तो महिलाओं पर अत्याचार कर फरार हुए प्रज्वल रेवन्ना को भाजपा वाले सम्मान के साथ केंद्र में बुलाएंगे। सत्कार करेंगे और केंद्र में महिला बाल विकास कल्याण मंत्री बनाएंगे। ऐसा तंज उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर कसा। अत्याचारी, बलात्कारी और पोर्न फिल्म बनाने वाला प्रज्वल रेवन्ना फरार है। देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आने पर वह कहीं भी रहेगा, उसे खींचकर लाएंगे और मोदी के गले में बांधेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आने के बाद महाराष्ट्र को लूटने वालों से उसका वैभव फिर से लाने का प्रयास करेंगे। दो सूरत वाले छत्रपति महाराज के राज्य को लूट रहे हैं। उन्हें क्या लगता है महाराष्ट्र में अब कोई मर्द नहीं बचा है? सभी अंधभक्त, मोदी भक्त हो गए हैं। याद रखो महाराष्ट्र जगा है और महाराष्ट्र की मिट्टी में अब भी पराक्रम बचा है।

 

अन्य समाचार