मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमोदी को कब से समझ में आने लगा मंगलसूत्र का महत्व? ......

मोदी को कब से समझ में आने लगा मंगलसूत्र का महत्व? … उद्धव ठाकरे ने पीएम पर साधा निशाना

हिंगोली की अति विराट सभा देखकर विरोधियों की नींद उड़ी
सामना संवाददाता / हिंगोली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान कि ‘कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो तुम्हारी सब संपत्ति के साथ महिलाओं के गले के मंगलसूत्र भी उन अल्पसंख्यकों को दे दिए जाएंगे’, पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी को मंगलसूत्र का महत्व कब से समझ में आने लगा? ऐसा तीखा सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले १० वर्षों से महाराष्ट्र में किसान कर्ज के बोझ के तले दब गया है। वह बेटी-बेटों के ब्याह के लिए मंगलसूत्र खरीद नहीं पा रहा है, पत्नी के लिए मंगलसूत्र नहीं खरीद पा रहा है, घर में पत्नी का रखा मंगलसूत्र उसे गिरवी रखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे किसानों के लिए पिछले १० वर्षों में तुमने क्या किया है? पहले इसका हिसाब दो। ऐसी चुनौती उद्धव ठाकरे ने भाजपा और पीएम मोदी को दी। हिंगोली लोकसभा चुनाव क्षेत्र में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे बोल रहे थे।
हिंगोली में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार नागेश पाटील आष्टिकर के प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। हजारों की तादाद में जमा लोगों ने भी जमकर उत्साह दिखाया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी-शाह को लगता है कि किसान और सामान्य जनता मूर्ख है। वे जैसा चाहे वैसा उनके साथ बर्ताव करें, लेकिन ऐसा नहीं है मोदी जी, अगर इनके ऊपर आओगे तो ये तुम्हें कड़ा जवाब देंगे।
इस दौरान उन्होंने हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे का फोटो लगाने को लेकर गद्दारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिवसेना चुरा ली, लेकिन तुम फिर भी मोदी के चेहरे पर वोट नहीं मांग सकते, विरोधी प्रत्याशी संतोष बांगर पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार बांगर को उम्मीदवारी देकर हमने गलती की थी। गद्दार बांगर ने मोदी की फोटो लगाकर चुनाव जीतने का दावा किया था लेकिन अब बालासाहेब की फोटो क्यों लगा रहे हो। ऐसा सवाल उद्धव ठाकरे ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी की लहर अब नहीं रही, यही वजह है कि वे अब शिवसेनाप्रमुख का चेहरा दिखाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री फौजिया खान, अधिवक्ता विजय गावहडे, पूर्व विधायक सीताराम धनदाट, सुरेश देशमुख आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार