सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बिहार में महागठबंधन को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है और बिहार के नतीजे देश को चौंकाएंगे। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस, वाम दल और राजद मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बिहार की लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक वासनिक के आवास पर हुई, मगर सीटों का एलान नहीं किया जा सका। हालांकि तेजस्वी ने कहा कि सबको सम्मानजनक सीटें मिल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी भी परिस्थिति में हम हमेशा साथ रहे हैं और चुनाव लड़े हैं।’ दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे।