मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा के नेता नहीं करेंगे अजीत पवार गुट का प्रचार ...पार्टी के...

भाजपा के नेता नहीं करेंगे अजीत पवार गुट का प्रचार …पार्टी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में एक भी नाम नहीं

सामान सावंददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में अजीत पवार गुट का प्रचार नहीं करने का पैâसला किया है। इस तरह की चर्चा राजनीतिक गलियारे में जोरशोर से चलने लगी है। अजीत पवार गुट ने कल अपने स्टार प्रचारक की सूची घोषित की, जिसमें मोदी, शाह तो दूर की बात है, बल्कि एक भी भाजपाई नेता का समावेश नहीं है। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि एक भी भाजपाई अजीत पवार गुट का चुनाव प्रचार नहीं करेगा। इसके अलावा घातियों के सरदार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम भी नहीं है। इसलिए प्रचार में अभी से ही अजीत पवार के अकेले पड़ने की तस्वीरें साफ तौर पर दिखाई देने लगी हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए महायुति में भारतीय जनता पार्टी और घाती गुट के बाद अब अजीत पवार गुट ने भी स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। अजीत पवार गुट के राष्ट्रीय महासचिव एसआर कोहली ने ३७ लोगों की सूची घोषित की है। एक तरफ भाजपा और घाती गुट के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्रियों का समावेश है, तो दूसरी तरफ भाजपा के साथ महायुति में शामिल अजीत पवार गुट के स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी, शाह अथवा एक भी केंद्रीय मंत्री शामिल नहीं है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार में शामिल भाजपा के मंत्री भी सूची में नहीं हैं।
राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा चल रही है कि मोदी और शाह ने जानबूझकर अजीत पवार गुट के प्रचार में न शामिल होने का फैसला किया है। अजीत पवार गुट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक सभा में ७० हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। प्रधानमंत्री द्वारा ही इतना गंभीर आरोप लगाए जाने से अब जांच तंत्र पीछे पड़ जाएगी, इस भय से अजीत पवार राकांपा के ४० विधायकों को लेकर महायुति में शामिल हुए थे। अब उसी अजीत पवार गुट के लिए वोट मांगेंगे तो वोटरों में गलत संदेश जाएगा और उसका असर चुनाव में होगा। कहा जा रहा है कि इस संभावना से ही मोदी, शाह समेत भाजपा नेताओं ने अजीत पवार गुट से दूरी बना ली है।

अन्य समाचार