मुख्यपृष्ठनए समाचारतानाशाही को भस्म करने के लिए धधकी मशाल! ...शिवसेना का मशाल गीत...

तानाशाही को भस्म करने के लिए धधकी मशाल! …शिवसेना का मशाल गीत हुआ लॉन्च

महाराष्ट्र के घर-घर, कोने-कोने में गूंजेगा
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना का नया चुनाव चिह्न मशाल अब तानाशाही को भस्म करने के लिए धधक उठी है। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में शिवसेना ने कल अपना नया मशाल गीत लॉन्च किया। यह गीत अब महाराष्ट्र के घर-घर और कोने-कोने में गूंजेगा, जो शिवसैनिकों में चेतना और ऊर्जा जगाने का काम करेगा।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों सभी शिवसेना नेताओं की मौजूदगी में शिवसेना भवन में यह नया गीत लॉन्च किया गया। ‘जात गोत्र अन धर्म आमुचा…शिवसेना शिवसेना शिवसेना…’ इस गीत ने महाराष्ट्र में तहलका मचा दिया था। आज भी जब वो गीत बजता है, तो शिवसैनिकों में एक नया जोश पैदा हो जाता है। शिवसेना को अब नया चुनाव चिह्न मशाल मिल गई है। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में यह मशाल हर एक के दिलो-दिमाग में पहुंचने के लिए नया गीत स्फूर्तिदायक साबित होगा।
‘शंखनाद होऊ दे, रणदुदुंभी वाजू दे, नादघोष गर्जू दे विशाल… दुष्टशक्ती जाळण्या, मार्ग स्पष्ट दावण्या, शिवसेनेची पेटली मशाल…’ ऐसे इस गीत के बोल हैं। तानाशाही शक्ति को पराजित करके मशाल की रोशनी देश को नई दिशा दिखाएगी। इस तरह का विश्वास इस गीत के लॉन्च के मौके पर व्यक्त किया गया। इस गीत के जरिए शिवसेना ने हिंदू धर्म के सार को जानने और हिंदुत्व के लिए अपनी जान देने की भी अपील की है। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने अपील की कि शिवसेना की मशाल को एक सपने और चिह्न के तौर पर घर घर में पहुंचाया जाए।
शिवसेना का यह मशाल गीत वीडियो और ऑडियो स्वरूप में है। वीडियो के माध्यम से प्रबोधनकार ठाकरे, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे, शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे इस तरह ठाकरे परिवार की चार पीढ़ियों और शिवसेना के ज्वलंत संघर्ष का उल्लेख किया गया है। राहुल कानडे की आवाज में लयबद्ध यह गीत लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशियों का आवाज बनेगा।

अन्य समाचार