मुख्यपृष्ठटॉप समाचारमजदूरों बधाई हो! ...पीएम ने रु. ७ बढ़ाई मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी...

मजदूरों बधाई हो! …पीएम ने रु. ७ बढ़ाई मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी …राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव का प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को हर बात की गारंटी दे रहे हैं। इसी गारंटी के तहत अब मोदी सरकार ने मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ा दी है। ऐसा चुनावों को देखते हुए किया गया है ताकि मजदूरों को वोट के लिए लुभाया जा सके। मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी सिर्फ ७ रुपए ही बढ़ाई गई है। सरकार के इस निर्णय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए मजदूरों को बधाई दी है।
बता दें कि यूपीए के शासनकाल में ग्रामीण मजदूरों के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनरेगा के तहत मजदूरी में यूपी और उत्तराखंड जैसे राज्यों में प्रतिदिन ७ रुपए तक की बढ़ोतरी किए जाने को लेकर कल बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मनरेगा श्रमिकों को बधाई हो कि प्रधानमंत्री ने मजदूरी सात रुपए बढ़ा दी है।’ बता दें कि इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के लिए चार से १० प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गई है। एक अधिसूचना के मुताबिक, इस योजना के तहत अकुशल श्रमिकों के लिए हरियाणा में प्रतिदिन ३७४ रुपए की उच्चतम मजदूरी दर है, जबकि अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में सबसे कम २३४ रुपए है। मनरेगा श्रमिकों को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मनरेगा श्रमिकों को बधाई! प्रधानमंत्री ने आपका मेहनताना सात रुपए बढ़ा दिया है। अब शायद वह आपसे पूछें, ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का? ७०० करोड़ खर्च कर आपके नाम पर ‘धन्यवाद मोदी’ का अभियान भी शुरू कर दें।’ उन्होंने लिखा, ‘जो मोदी जी की इस अपार उदारता से नाराज हैं, वो याद रखें कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार पहले दिन हर मजदूर का मेहनताना बढ़ाकर ४०० रुपए प्रतिदिन करने वाली है।’

इस मामले में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मनरेगा की मजदूरी दर में बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘श्रमिक न्याय’ गारंटी के तहत इस योजना के लिए दैनिक मजदूरी ४०० रुपए करेगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मोदी सरकार ने वर्ष २०२४-२५ के लिए मनरेगा मजदूरी दर में संशोधन किया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।

अन्य समाचार