मुख्यपृष्ठनए समाचारदुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोडूंगा! ...बीमा भारती को टिकट मिलने के...

दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोडूंगा! …बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव का एलान

सामना संवाददाता / पटना
लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस में विलय के बाद भी पूर्णिया की सीट उनके हाथ से निकल गई। आरजेडी ने वहां से बीमा भारती के रूप में अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इस पर एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि ‘दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा!’
गौरतलब है कि पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने प्रबल दावेदारी पेश कर रखी थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विश्वास मेरे साथ है। फैसला उनको करना है। लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता हैं। पिछले एक साल से मैं पूर्णिया में ‘प्रणाम पूर्णिया आशीर्वाद यात्रा’ के तहत घूम रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘पूर्णिया की जनता मुझे भाई-बेटा मान चुकी है। अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है।’ बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने बिहार को मां बताया और कहा कि वह लगातार पूर्णिया में घूम रहे हैं। पप्पू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि लालू यादव यह बात समझें कि वह उनके तीसरे बेटे की तरह हैं। आरजेडी चीफ लालू यादव ने पूर्णिया सीट से जेडीयू छोड़कर आर्इं बीमा भारती को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद बीमा भारती ने पूर्णिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी उम्मीदवारी का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें लालू यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद मिला है और वह पूर्णिया से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले, पप्पू यादव ने पटना में लालू प्रसाद से मुलाकात की थी। हालांकि, लालू यादव पूर्णिया सीट उन्हें देने पर राजी नहीं हुए थे। पप्पू यादव ने दावा किया था कि लालू ने उन्हें मधेपुरा सीट की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने उस पेशकश को ठुकरा दिया।

अन्य समाचार