मुख्यपृष्ठनए समाचारअगर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक नहीं लगाई होती तो...

अगर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक नहीं लगाई होती तो सामने नहीं आता भाजपा का ‘मोदी गेट’! -उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने भी इसे दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। इस पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल भाजपा और पीएम मोदी पर जोरदार हमला करते हुए इसे ‘मोदी गेट’ बताया।
हाल ही में मोदी ने कहा था कि विरोधी दलों को भी चुनावी बॉन्ड से फंड मिला है, जो विरोध कर रहे हैं, उन्हें भविष्य में पछताना पड़ेगा। इसका जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सत्ता फिर से नहीं आएगी, यह साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पर्दाफाश नहीं हुआ होता तो भाजपा को हजारों करोड़ रुपए किसने दिया था, यह पता ही नहीं चलता और ‘चंदा दो, धंधा लो’ का काम आगे भी चलते रहता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने चुनावी बॉन्ड, ‘मोदी गेट’ है, ऐसी टिप्पणी की थी। ‘मोदी गेट’ शब्द ‘वॉटर गेट’ शब्द से पैदा हुआ है। निक्सन के अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए उनका घोटाला बाहर आया था। उसे ‘वॉटर गेट’ मामला कहा जाता है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैसे ही ‘मोदी गेट’ शब्द भयानक है। चुनावी बॉन्ड का मामला पहले ही क्यों पता नहीं चला, इसका वास्तव में विरोधी दलों को पश्चाताप है। इस तरह शाब्दिक तमाचा भी उद्धव ठाकरे ने लगाया।

२ महीने बचे हैं, महाराष्ट्र में घूम लो!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में आकर महाविकास आघाड़ी और शिवसेना पर लगातार तंज कस रहे हैं। इस पर मीडिया के सवाल पूछते ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी-शाह ने पिछले १० वर्षों में कुछ भी काम नहीं किया है। महाराष्ट्र पर विपदा आई, तब ये दोनों नहीं आए थे। अब उनके हाथ में दो महीने सरकार है। उन्हें घूमने दो। महाराष्ट्र बहुत अच्छा है और महाराष्ट्र की जनता क्या बोलती है ये भी पता चलने दो।

अब गद्दारी हुई तो जनता ही दिखाएगी जगह
सांगली निर्वाचन क्षेत्र में विशाल पाटील के बगावत करके निर्दलीय लड़ने के पैâसले के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बगावत और गद्दारी हुई तो जनता ही उन्हें जगह दिखाएगी। पूरे देश में तानाशाही बनाम पक्का जनमत तैयार हो गया है। जनता केवल मतदान की राह देख रही है। महाविकास आघाड़ी का सीट बंटवारा घोषित हो गया है। कहीं बगावत और गद्दारी हो रही होगी तो यह संबंधित दलों की जिम्मेदारी है।

भ्रष्टों को खींचनेवाला वैक्यूम क्लीनर है भाजपा
प्रधानमंत्री मोदी ने साक्षात्कार में दावा किया था कि देश में तीन फीसदी लोग ही राजनीति में हैं और उन पर ही ईडी की कार्रवाई हुई है। उस पर उद्धव ठाकरे ने मोदी से सवाल किया कि उन तीन फीसदी में से कितने लोग भाजपा में लिए गए? उन तीन फीसदी में से कदाचित १०० फीसदी लोग भाजपा में होंगे। उद्धव ठाकरे ने सीना ठोकते हुए कहा कि कोई एक-दो मर्द जैसा हिम्मतवाला लड़ रहा है, तो वो शिवसेना में है। उद्धव ठाकरे ने हमला करते हुए कहा कि भाजपा अब वैक्यूम क्लीनर हो गई है, जो भ्रष्टाचारियों को खींचकर अपने में समाहित कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टों को अपने साथ लेकर विरोधी दलों को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए मैं भाजपा का आभार प्रकट करता हूं।

घाती चोरी के माल पर दिखा रहे हैं अमीरी
एसटी बसों पर धनुषबाण का विज्ञापन दिया गया है। उस पर तंज करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि घाती चोरी के माल पर अमीरी दिखा रहे हैं। घातियों ने धनुषबाण चुराया, शिवसेना का नाम चुराया और शिवसेनाप्रमुख की तस्वीर भी इस्तेमाल कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि क्योंकि वे कर्तव्यशून्य और कर्तव्यविहीन हैं, लेकिन चोर तो आखिर में चोर ही होता है।

आज नहीं तो कल केजरीवाल और सोरेन को मिलेगा न्याय
‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता राजनीतिक दबाव के चलते ईडी मामले में अभी तक जेल में हैं। इसे लेकर गठबंधन की अगली भूमिका क्या है? इस तरह का सवाल इस दौरान उद्धव ठाकरे से पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि कोर्ट से एक आसरा होता है। वह एक शक्ति है। कल ही २१ न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से कहा कि किसी के भी दबाव में न आकर पैâसला कीजिए। कदाचित यह वही दबाव होगा, लेकिन सत्य है। उसे निर्भीकता से स्वीकार करके सत्यमेव जयते शब्द से न्याय देवता वास्तव में जागेंगे। आज नहीं तो कल न्याय मिलेगा यह विश्वास है, नहीं तो दो महीने के बाद हमारी सरकार आने पर सही-गलत क्या है, उसका पैâसला आएगा। इस तरह की चेतावनी भी उन्होंने दी।

बिना काम के वोट मांगने वालों को प्रभु श्री राम सिखाएंगे सबक
अयोध्या के राम मंदिर में कांग्रेस का योगदान नहीं है, इस तरह का आरोप प्रधानमंत्री ने लगाया था। इस बारे में मीडिया के पूछने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्हें हमारे काम पर विश्वास नहीं है, वे ही अब प्रभु श्रीराम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन प्रभु श्रीराम एक शक्ति हैं और वे वास्तव में न्याय देंगे। बिना कोई काम किए वोट मांगने वालों को वे सबक सिखाएंगे, इस तरह का विश्वास उद्धव ठाकरे ने व्यक्त किया।

सभी अपराधी गुजरात में ही क्यों पकड़े जाते हैं…
सलमान के घर पर गोलीबारी करने वाले गुजरात में पकड़े गए… इस सवाल पर बोलते हुए सभी अपराधी गुजरात में ही क्यों पकड़े जाते हैं? ऐसा सवाल भी उद्धव ठाकरे ने उपस्थित किया। इसमें गुजरात की ही बदनामी हो रही है। शिवसेना से गद्दारी करने वालों को भी गुजरात में भगाकर ले जाया गया। ड्रग्स उतारे जाते हैं, वह भी गुजरात में ही। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं गुजरात को दोष नहीं देता हूं, लेकिन अब गुजरात में लोगों को इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने जबरदस्त तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में ही अब भाजपा के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं और जल्द ही भाजपा गुजरात से भी तड़ीपार होगी।

घर-घर तक पहुंचेगा मशाल का तेज -संजय राऊत
शिवसेना के मशाल का तेज और मशाल की आग लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के घर-घर और कोने-कोने तक पहुंचेगी। इस तरह का विश्वास इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने व्यक्त किया। शिवसेना का चिह्न नया है, लेकिन हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के हाथों में भी सभी ने मशाल देखी है। इसलिए मशाल शिवसेना और महाराष्ट्र के लिए नई नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना गीत के तौर पर यह मशाल और अधिक तेजस्वी होगी।
इस दौरान शिवसेना नेता सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, राजन विचारे, उपनेता विनोद घोसालकर, विधानसभा में गटनेता अजय चौधरी आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार