मुख्यपृष्ठसमाचारचलती ट्रेन में फटका मारने वाले एक चोर को रेलवे पुलिस ने...

चलती ट्रेन में फटका मारने वाले एक चोर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

-30 मार्च तक पुलिस हिरासत में

सामना संवाददाता / कल्याण

चलती ट्रेन में सेल्फी निकालते समय एक चोर द्वारा फटका मारने का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया। मोबाइल में कैद वीडियो वायरल होते ही कल्याण रेलवे पुलिस ने उल्हासनगर के रहनेवाले आकाश गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद मोबाइल एक मृतक व्यक्ति का था, जो कि ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई थी। गिरफ्तार चोर को कोर्ट ने 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जनाकरी के अनुसार, वालधुनी ब्रिज से विट्ठलवाड़ी स्टेशन के बीच जाहिद जैती नामक व्यक्ति इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था और अपने मोबाइल में ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा था। इसी समय आरोपी आकाश जाधव ने जाहिद के हाथ पर फटका मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल नहीं हुआ। लेकिन जाहिद ने वह वीडियो वायरल कर दिया, जिसके आधार पर कल्याण रेलवे पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और उल्हासनगर से उसे बुधवार को गिरफ्तार किया।
आरोपी आकाश जाधव के पास से रेलवे पुलिस को सैमसंग कंपनी का एक फोन मिला, जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह प्रभास उर्फ राघव जगदीश भणगे नामक व्यक्ति का है, जो कि सोमवार की रात में कल्याण व विट्ठलवाड़ी स्टेशन के बीच मृत पाया गया था। मृतक प्रभास पुणे में एक बैंक में कार्यरत था और मुंबई में अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के बाद सिद्धेश्वर एक्सप्रेस से पुणे वापस जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी आकाश जाधव ने बताया कि सैमसंग मोबाइल जिसका था, उसके हाथ पर भी उसने फटका मारा था और मोबाइल गिरा लिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि मोबाइल पाने के लिए प्रभास ने चोर का पीछा करने के लिए ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिसके कारण संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। कल्याण जीआरपी द्वारा प्रभास की मौत के लिए आरोपी आकाश को जिम्मेदार मानते हुए चोरी की धारा के साथ ही धारा 304 के तहत भी मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 30 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अन्य समाचार