मुख्यपृष्ठनए समाचारराणा ने निकाली भाजपाई गुब्बारे की हवा -कांग्रेस ... चार सौ पार...

राणा ने निकाली भाजपाई गुब्बारे की हवा -कांग्रेस … चार सौ पार का दावा खोखला

सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी का नारा ‘अब की बार ४०० पार’ सिर्फ हवा बनाने के लिए है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होगी। इसमें तिल मात्र की शंका नहीं है। इसका आभास भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भी है। अमरावती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने सार्वजनिक सभा में कहा कि ‘इस बार मोदी की हवा नहीं है, हवा में मत उड़ो। उनके इस बयान ने भी मुहर लगा दी है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि नवनीत ने यह बयान देकर बीजेपी के गुब्बारे की हवा निकाल दी है।
लोंढे ने आगे कहा कि भाजपा उम्मीदवार और अमरावती से मौजूदा सांसद नवनीत राणा ने स्पष्ट किया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा नहीं है। २०१९ में मोदी की लहर होने पर भी वे अमरावती से निर्दलीय निर्वाचित हुई थीं। नवनीत राणा को तो यह बात समझ में आ गई है, लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को यह बात समझ में नहीं आ रही है। वे अभी भी मोदी लहर की बात कर रहे हैं। ये दोनों नेता अब भी मानते हैं कि मोदी का सिक्का अभी भी पुरानी स्थिति में है।
उन्होंने आगे कि २०१४ में नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से काफी वादे किए थे। जैसे हर साल २ करोड़ नौकरियां, fिकसानों की आय दोगुनी करना, कृषि उपज का डेढ़ गुना दाम देने की गारंटी और हर किसी के खाते में १५ लाख रुपए देना। लेकिन इनमें से किसी भी वादे को पूरा कर नहीं किया गया। भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार, अनुज धोत्रे से लोग यही सवाल कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि पिछले १० साल में बीजेपी ने क्या किया है। यह भी सच है कि कई गांवों में भाजपा प्रत्याशियों और नेताओं को खदेड़ा जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं फिर आऊंगा। उसी तरह मोदी की गारंटी भी फर्जी है। लोंढे ने कहा, अगर फडणवीस दोबारा आते हैं तो भी उनका राजनीतिक ग्राफ गिर गया है और उन्हें एकनाथ शिंदे के अधीन काम करना होगा।

अन्य समाचार