दो साल में ‘ईडी’ ने मारे २,५०० छापे
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अदालत में शराब घोटाले पर महाविस्फोट करेंगे। वे बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया। माना जा रहा है कि केजरीवाल इस दौरान कुछ बड़ा खुलासा करनेवाले हैं।
बता दें कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल बुधवार को एक बार फिर सामने आर्इं। उन्होंने बताया कि वैâसे ईडी की कस्टडी में होने के बावजूद सीएम केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए फिक्रमंद हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि सीएम ने संदेश भेजा है कि ‘मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच है। आंखे बंद करो, मुझे अपने आस-पास महसूस करोगे।’ सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को डायबिटीज है और शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है फिर भी उनका निश्चय दृढ़ है। सीएम केजरीवाल ने मुझे बताया कि दो साल में ढाई हजार रेड करने के बाद भी ईडी को एक पैसा नहीं मिला। २८ मार्च को कोर्ट में सीएम सबूतों के साथ तथाकथित शराब घोटाले का खुलासा करेंगे और बताएंगे कि पैसा कहां है? दरअसल, सुनीता केजरीवाल मंगलवार की शाम सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने ईडी दफ्तर गई थीं। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए दो महत्वपूर्ण संदेश भेजे। सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘दो दिन पहले उन्होंने ईडी की हिरासत से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि लोगों के पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान किया जाए। जनता बताए कि क्या उन्होंने गलत किया? इस बात पर भी केंद्र सरकार ने आपके मुख्यमंत्री पर केस कर दिया। क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? क्या ये लोग चाहते हैं कि लोग अपनी समस्याओं से जूझते रहें? इस बात से अरविंद केजरीवाल को बेहद पीड़ा हुई है।’ सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे एक बात और कही कि इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पिछले २ साल में २,५०० से ज्यादा रेड की हैं। वे इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी रेड में एक पैसा भी नहीं मिला है। उन्होंने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के यहां भी रेड मारी लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। ईडी ने हमारे घर भी रेड मारी, जिसमें उन्हें मात्र ७३,००० रुपए मिले इसलिए यह सवाल उठता है कि फिर इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है? सीएम अरविंद केजरीवाल इस बात का खुलासा २८ मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। वह पूरे देश को सबूत के साथ सच-सच बताएंगे कि इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है?